‘पावरी’ से भारत-पाक में कम होंगी दूरिया!

0
111

India and Pakistan will reduce distance with 'Pavri'

 

 

कराची (Karachi ) आजकल ‘पावरी’ शब्द हर किसी की जुबां पर है। इसे मशहूर बनाया है पाकिस्तानी छात्रा दनानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) ने। वह पावरी गर्ल के नाम से दुनियाभर में मशहूर हो गई हैं। 19 साल के दनानीर मुबीन (Dannir Mubeen)  का एक पांच सेकेंड का मजेदार वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पार्टी होने की बात कर रही हैं, लेकिन पार्टी का सही उच्चारण करने के बजाय वह उसे पावरी कह रही हैं।

पांच सेकेंड का यह वीडियो उपमहाद्वीप में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे भारत (India) में भी काफी पसंद किया जा रहा है। मोबीन (Mobeen) ने उम्मीद जताई है कि उनके मोनोलॉग के कई रेडिएशन होंगे जो भारत (India और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच अधिक बातचीत को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि ‘पावरी’ क्लिप भारत-पाक (India-pakistan) को करीब लाती है। दानवीर मोबीन का कहना है कि ‘वह सीमा पार सभी के प्यार के लिए आभारी हैं।’

दनानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) द्वारा यह यह वीडियो उत्तरी पाकिस्तान (Pakistan) के नथियागली पहाड़ों में शूट किए गया है और इस इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। जिसमें युवाओं के एक समूह को सड़क के किनारे मस्ती करते हुए दिखाया गया है।

वह जिस डिवाइस की शूटिंग कर रही है, उसके चारों ओर घुमते हुए, मोबीन (Mobeen) अपने पीछे इशारा करती हैं और उर्दू में कहती है, ‘यह हमारी कार है, यह हम हैं, और यह हमारी पावरी हो रही है।’

पहली नजर में, ऐसा लगाता है कि वह  जान बूझकर अंग्रेजी शब्द ‘पार्टी’ को ‘पावरी’ कह रही हैं, जैसे कोई दक्षिण एशियाई लोगों का मजाक उड़ाते हैं जो पश्चिमी लहजे को अपनाते हैं। मोबिन (Mobeen) का यह वीडियो  भारत और पाकिस्तान (India-pakistan) दोनों देशों में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर टॉप-ट्रेंड हैशटैग चलाए और लाखों व्यूज और सैकड़ों स्पिन-ऑफ जीते।

आइए जानते हैं कि दनानीर मोबीन (Dananeer Mobeen) हैं कौन? इंस्टाग्राम पर छह फरवरी को दनानीर ने ‘हमारी पावरी हो रही है’ का वीडियो अपलोड किया तो सपने में भी नहीं सोचा था कि इसका सोशल मीडिया पर इतना जबर्दस्त क्रेज हो जाएगा। रातों-रात दानानीर (Dananeer) सेलेब्रिटी बन गईं। दनानीर (Dananeer) कंटेंट क्रिएटर हैं। वह पाकिस्तान के पेशावर की रहने वाली हैं। ट्विटर पर उनके 57.4K फॉलोअर्स हैं। मार्च 2020 में इन्होंने ट्विटर ज्वाइन किया था। जाहिर है कि पावरी वाले वीडियो के बाद ही इनके फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। खुद को इन्फलुएंसर बताते हुए दनानीर (Dananeer  ने लिखा है कि लोगों को प्यार, मुस्कान और दयालु बनने के लिए प्रेरित करना उनका उद्देश्य है। वह खुद को मेकअप और फैशन की भी जानकार बताती हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here