अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। कौमी एकता की मिसाल हजरत बाबा सदन शाह रहमत उल्लाह अलैह के सालाना उर्स की रौनक इस समय देखने लायक है। सभी मजहब के लोग दरगाह पर सजदा कर बाबा से दुआएं कर रहे है। चादर पेश कर फातिहा दिला रहे है। उर्स के दूसरे दिन भी यहाँ लाखों की संख्या में अकीदतमंदों ने शामिल होकर सजदा किया व चादर चढ़ाकर दुआएं की। अजीमुश्शान सूफी संत हजरत बाबा सदन का 106 वाँ उर्स इजलास इन दिनों ललितपुर में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। पाँच दिन इस आयोजन में देश के कौने-कौने से आये हजारों जायरीन भाग ले रहे है। सालाना उर्स इजलास के तीसरे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होकर सजदा किया तथा तिरंगी चादर चढ़ा कर मन्नतें माँगी। उसके बाद प्रख्यात कव्वाल की महफिल मंच पर पहुँचे तो उनका इस्तकबाल उर्स कमेटी ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया। उन्हें स्वाफा व फूल मालाओं से लाद दिया। उन्होंने अपने संबोधन में ललितपुर शहर के लिए अमन चैन व सौहार्द के लिए बाबा से दुआ माँगी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश रजक, उवेश खान, हृदेश यादव मुखिया, हरीबाबू शर्मा, नवनीत किलेदार, अभि जैन खजुरिया, रामदास श्रोतिय, शशिकांत दीक्षित, राममूर्ति तिवारी, अंकित यादव, संजीव चौरसिया, बहादुर अहिरवार, वीर कटारे, नीलेश पटेल, प्रेमशंकर गुप्ता, नदीम खान, मोंटी शुक्ला, परवेज खान, प्रमोद इमलिया, गौरव विश्वकर्मा, मनीष श्रीमाली, इरफान खान, महेंद्र पनारी, संजय जाटव, जज्जू खान पार्षद, पुष्पेंद्र चौहान, उपेंद्र राजा एवं कल्लू ग्वाला सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे। आपको बता दे की हाजिरी लगाने के लिए अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ा रहा, जिससे कहीं भी तिल रखने तक को जगह नहीं दिखी। शाम ढलते ही उर्स मेला परिसर में श्रद्धालुओं का बड़ा जमावड़ा शुरू हो जाता है। रेलवे स्टेशन पर तो श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। प्राय: सभी ट्रेनें श्रद्धालुओं से भरी रहीं। स्टेशन पर किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए रेल प्रशासन के अलावा जीआरपी, आरपीएफ के जवान पूरी तरह से चौकन्ना रहे। विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा गाजे-बाजे के साथ चादरों की शोभायात्रा निकाली गई।