पूरे देश में जीत रहे हैं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी : डिम्पल यादव

0
188

अवधनामा संवाददाता

स्वागत में उमड़ी भीड़ को जीत का मंत्र दे गई डिम्पल यादव

कुशीनगर। समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक व मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव ने बुधवार को सपा प्रत्याशी अजय सिंह सैंथवार उर्फ पिंटू सिंह के समर्थन में रोड शो किया। अति उत्साह से लबरेज कार्यकताओं व आम लोगों की भारी भीड़ ने डिम्पल यादव का जमकर किया स्वागत। भीड़ ने स्वागत में डिम्पल यादव पर फूल भी बरसाये। सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट बटोरने के लिए रोड शो कर रहीं सपा सांसद ने स्वागत के लिए जुटे समर्थकों की भीड़ को जीत का मंत्र देते हुए 12 बजे तक हर कीमत पर वोट डाल देने को कहा। सपा की स्टार प्रचारक ने कहा कि पूरे देश में इंडिया गंठबंधन की जीत हो रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने बुधवार को सपा प्रत्याशी अजय सिंह सैंथवार उर्फ पिंटू सिंह को विजय श्री दिलाने की गरज से रोड शो किया। तकरीबन 10 किलोमीटर दूरी के रोड़ में उत्साहित कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भारी भीड़ ने जगह-जगह डिम्पल यादव का जोरदार नारों के साथ स्वागत किया। उनके ऊपर फूल बरसाए। बड़ी संख्या में स्वागत के लिए घर से निकली महिलाएं डिम्पल यादव की एक झलक पाने के लिए बेचैन रहीं। समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत रहें हैं। सपा व इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है। उन्होंने ने समर्थकों को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि 12 बजे तक अपना वोट जरूर पोल कर दें। सभी लोग मतदान जरूर करें। यही नहीं चुनाव में कार्यकर्ताओं से संयम बरतने का भी अपील किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here