इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

0
209

दो लाख मतों से जीतेगा इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार: अजेंद्र राजपूत

अवधानामा संवाददाता

हमीरपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुयी थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर चुका था। नामांकन को लेकर पूरा कलेक्ट परिसर छावनी में तब्दील नजर आया। करीब काफी तादात में पुलिसकर्मी कलेक्ट की सुरक्षा में लगाए गए। इसके साथ ही ड्रोन से भी नामांकन स्थल की निगरानी की गई। सोमवार के दिन इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजेंद्र राजपूत नें बेहद शालीनता के अपना पहला सेट दाखिल किया । गौरतलब है कि सोमवार को लोकसभा चुनाव को अजेंद्र राजपूत ने अपना नामांकन सेट दाखिल किया। इस मौके पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अजेंद्र राजपूत ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी की भारी भतो से जीत होगी। अजेंद्र के चेहरे में काफी आत्मा विश्वास नजर आया। चुनाव को लेकर वह बहुत ही आश्वस्त दिखे। बताते चलें कि नामांकन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। कलेक्ट परिसर में जगह-जगह बेरीकेटिंग कर दी गई थी। बाहरी व्यक्तियों का भी प्रवेश कलेक्ट्रेट में नहीं हुआ। इस व्यवस्था को पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा ने नामांकन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारियां चुस्त दुरुस्त रहीं । सघन चेकिंग के बाद प्रत्याशी व उनके प्रस्तावको को नामांकन कच्छ के अंदर जाने दिया गया। इसके साथ ड्रोन से भी नजर रखी गई । नामांकन को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। गठबन्धन के प्रत्याशी अजेंद्र राजपूत के साथ

जिला अध्यक्ष इदरीस खान व पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी मौजूद रहे।गठबंधन के उम्मीदवार अजेंद्र राजपूत दो मई को भारी समर्थकों के साथ अपना दूसरा पर्चा दाखिल करेंगे।
घोषणा पत्र में दर्शित तथ्यों के आधार पर अजेन्द्र सिंह मूलतः ग्राम व पोस्ट कनकुवॉं पनवाड़ी, तहसील-कुलपहाड़ जिला महोबा उत्तर प्रदेश के निवासी है, तथा उनकी उम्र 53 वर्ष है। प्रत्याशी द्वारा दाखिल शपथ पत्र के अनुसार उनकी शैक्षिक योग्यता इण्टर मीडियट है। तथा उन पर वर्तमान में कोई आपराधिक मामला लम्बित नही , और किसी आपराधिक मामले में विभिन्न बैंक शाखाओं में 08 बैंक खाते संचालित है। पत्नी रेखा रानी के नाम से पंजाब नेशनल बैंक शाखा हरपालपुर में खाता संचालित है। शपथ पत्र के अनुसार प्रत्याशी अजेन्द्र सिंह के पास सोने तथा चॉदी के जेवरात भी है, तथा एक राइफल भी है। ग्राम कनकुवॉ देवगॉव मौजा खोई,रायनपुर,बम्हौरी कुर्मिन, अनघौरा में कृषि भूमि अवस्थित है। वह किसी भी सराकरी आवास में निवासरत नही है। अजीविका का स्त्रोत कृषि है, तथा उनकी पत्नी ग्रहिणी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here