Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshKanpurनिर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने जगह-जगह किया जनसंपर्क

निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने जगह-जगह किया जनसंपर्क

अवधनामा संवाददाता

कानपुर वार्ड 101 चौक सर्राफा निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी चुनाव चिन्ह डमरु दिलीप सिंह स्वर्णकार ने अपने समर्थकों के चौक सर्राफा में व्यापारियों से जनसंपर्क वैश्य महा संगठन के प्रमुख सिद्धार्थ का आशीर्वाद के नेतृत्व में किया अपील की राजनीतिक पार्टियों के दबाव में आकर अपना मत खराब मत न दें सच्चे ईमानदार को पहचाने और को अपना वोट दें आगे कहा कि जो व्यापारियों के बीच का हो जनता का दर्द समझता हो उसको ही अपना बहुमूल्य वोट देकर नगर निगम पहुंचाने का काम करें जनता से कहा कि मुर्गा, कंबल दारू , सिक्का मिठाई पैसा एक धोखा है काम करने वालों को देना मौका है नोट के बदले आपका एक गलत वोट 5 साल के लिए गहरी चोट! निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने बताया कि जनता पार्टियों के नाम से थक चुकी है जनता ने चाहा तो भोले बाबा का डमरू बजेगा!इमरान शेख संजय वर्मा राजीव वर्मा संदीप सिंह अभिषेक सिंह आकाश सिंह शिवा सिंह विजय शर्मा सोनी वर्मा मधु वर्मा सारिका सिंह कल्पना सिंह भरत गुप्ता, पिंटू अग्रवाल कल्लू, इत्यादि लोग मौजूद रहे!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular