स्वतंत्रता दिवस पूरी भव्यता से कोविड नियमों के साथ मनाया जायेगाः जिलाधिकारी

0
102

Independence Day will be celebrated with full grandeur with covid rules: District Magistrate

अवधनामा संवाददाता

सरकारी कार्यालयों पर प्रातः8 बजे और स्कूलों में 9 बजे ध्वजारोहण होगा

सहारनपुर (saharanpur)। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को पूरी भव्यता के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया जायेंगा। उन्होंने सभी नागरिकों का आह्वान किया कि वे 14 व 15 अगस्त 2021 को अपने-अपने घरों एवं सार्वजनिक स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था करें। उन्होंने सभी विभागध्यक्षों को निर्देश दिए है कि सरकारी कार्यालयों एवं भवनों पर भी रोशनी की समुचित व्यवस्था कराई जाए।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2021) के राष्ट्रीय पर्व को मनाये जाने के लिये गणमान्य व्यक्तियों एवं पुलिस विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होने नगर निगम को निर्देश दिये कि शहर में समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था, महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई व प्रतिमाओं को सेनिटाईज कराएं। इस साल का 15 अगस्त कोरोना को ध्यान में रखते हुए मनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित भी किया जाए। उन्होने कहा कि 15 अगस्त 2021 को सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण प्रातः 08 बजे एवं शिक्षण संस्थाओं पर प्रातः 09 बजे किया जायेगा। महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यापर्ण का कार्यक्रम गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर अधिकारियों के द्वारा प्रातः 09ः30 से 10ः30 बजे के बीच माल्यापर्ण कराया जायेगा।

अखिलेश सिंह ने कहा कि गांधी पार्क में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा, घण्टाघर चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर जिला विद्यालय निरीक्षक, देहरादून चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा, चौधरी चरण सिंह चौक पर चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा, जनकपुरी चौक स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा, पुल खुमरान शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर डिप्टी आरएमओ, लोहा बाजार स्थित तस्वीर झांसी की रानी एवं शहीद स्मारक पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा, स्टेडियम गांधी पार्क डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी द्वारा, जाटव नगर बस्ती डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर एआरटीओ(प्रवर्तन) द्वारा, माधव नगर व गढी मलूक पार्क स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर जिला उद्यान अधिकारी द्वारा, नुमाईश कैम्प भारत माता जी की प्रतिमा पर उपनिदेशक कृषि प्रसार द्वारा, कैलाशपुर स्थित डा0 अम्बेडकर पार्क में स्थित डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर उप जिलाधिकारी सदर द्वारा, गागलहेडी चौक स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले जी की प्रतिमा पर तहसीलदार सदर द्वारा, रेलवे स्टेशन पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा, ग्राम पठेड व ग्राम नारायणपुर गुर्जर स्थित महंत जगन्नाथ दास जी तथा चौधरी प्रताप सिंह जी की प्रतिमा पर नायब तहसीलदार सहारनपुर द्वारा, ग्राम रणदेवा में महंत जगन्नाथ दास जी की प्रतिमा पर तहसीलदार नकुड द्वारा, अशफाक उल्लाह चौंक पर स्मारक पर जिला प्राबेशन अधिकारी पुष्पांजली अर्पित करेंगे, विष्वकर्मा चौक पर माल्यार्पण अपर उप जिलाधिकारी सहारनपुर द्वारा, मुन्नालाल डिग्री कॉलेज मण्डी समिति के गेट के पास वीर शहीद अब्दुल हमीद पर ए0आई0जी0 स्टाम्प द्वारा, हासिम खां चौंक मौ0 खजूरतला थाना मण्डी हाशिम खां की प्रतिमा पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त समस्त उप जिलाधिकारी अपनी-अपनी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि 15 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे विभिन्न स्थानों पर संयोजकों द्वारा फल वितरण का कार्य किया जायेगा। राजकीय चिकित्सालय सहारनपुर में हामिद सलीम आजाद पत्रकार, अध्यक्ष यूथ प्रेस क्लब निवासी मौ0 पक्काबांस द्वारा, टी0बी0 सेनिटोरियम में पाशा खान, अध्यक्ष सहारनपुर कला मंच, खान ट्रांसपोर्ट पुल जोगियान द्वारा, फतेहपुर नारी निकेतन उद्धारगृह में सुश्री माया शर्मा एडवोकेट अध्यक्ष सर्वाेदय कल्याण समिति 26-पंत बिहार एवं चिरंजी लाल पन्त द्वारा, अन्ध विद्यालय तोता चौक में सहारनपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन व ब्रित चावला द्वारा, कुष्ठ आश्रम में सहारनपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन व ब्रित चावला द्वारा, ई0एस0आई0 अस्पताल शारदा नगर सहारनपुर में अशोक पोसवाल एडवोकेट सिविल कोर्ट द्वारा, रीति आश्रम आवास विकास सहारनपुर में मौलवी फरीद प्रबन्धक जामा मस्जिद फव्वारा चौक तथा भगत सिंह रावत हाथी गेट प्लास्का मैथमैटिक क्लासिस मन्दिर लाईन नारायणपुरी सहारनपुर द्वारा, अन्ध विद्यालय रामपुर मनिहारान में दलजीत सिंह कोचर एडवोकेट द्वारा फल वितरण किया जायेगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, एसपी यातायात प्रेमचन्द, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट सुश्री प्रणता ऐष्वर्या सहित वरिष्ठ अधिकारीगण तथा ब्रित चावला, मौलवी फरीद, राजेश जैन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here