Monday, December 1, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaगरीब असहाय और भिक्षावृति से जुड़े बच्चों के लिए खुले निशुल्क  स्कूल,...

गरीब असहाय और भिक्षावृति से जुड़े बच्चों के लिए खुले निशुल्क  स्कूल, में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। गरीब असहाय और भिक्षावृति से जुड़े बच्चों के लिए खुले निशुल्क अपना स्कूल,खुर्ज कुण्ड अयोध्या में ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान, बच्चों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों के गायन ,मिष्ठान्न वितरण,पुरस्कार वितरण करके धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह। खाकी वाले गुरुजी दारोगा रणजीत यादव पहले अपने नियुक्ति स्थल परिक्षेत्रीय कार्यालय,अयोध्या में पहुँचकर कार्यक्रम में प्रतिभाग किये उसके उपरान्त अपना स्कूल खुर्ज कुण्ड अयोध्या पहुँचे जहाँ पर बच्चों को इकट्ठा कर ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर हनुमानगढ़ी के महंत  देवेशाचार्य  महाराज मुख्य अतिथि और  अमित दास,पुलिस आफिस अयोध्या में नियुक्त  बलराम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रणजीत यादव ने एक दिन पहले इन बच्चों के साथ मिलकर पूरे प्रांगण की साफ सफाई करवाया और गुब्बारे और तिरंगा से सजाकर देशभक्ति गीतों की फुहार के साथ कार्यक्रम का आगाज आज किया। साज सज्जा और व्यस्थापन  में अर्पित श्रीवास्तव और शिवा ने अपना अमूल्य योगदान दिया। अर्पित श्रीवास्तव और शिवा समय समय पर अपना स्कूल पहुँचकर शिक्षण कार्य भी करते है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अपने देश भक्ति गीतों/कविताओं से दर्शकों का मन मोहा। अकुल,मुस्कान,महक,अंशी,कल्पना, शिवराज,निहाल,दिव्या को अच्छी प्रस्तुति देने पर उन्हें कॉपी,पेन, पेंसिल, रबड,कटर,फ़ाइल इत्यादि प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular