जगह जगह हुआ ध्वजारोहण दिन भर निकलती रही तिरंगा यात्राएं
अवधनामा संवाददाता
लखनऊ । संवाददाता, आज़ादी की 75वी वर्षगांठ पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की सुबह होते ही हर्षोल्लास से लखनऊ की जनता ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। आज़ादी की 75 वी वर्षगांठ राजधानी लखनऊ के हर गली हर मोहल्ले हर चौराहे पर लोग एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर भारत माता की जय व इंकलाब जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद इत्यादि नारों के साथ रैलियां व ध्वजारोहण करते नजर आए । 1947 में आजादी के मतवालों ने जिस तरह सभी धर्मों के लोगों ने एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिला कर देश को आजाद कराया था। आजादी के 75 साल बाद लोगों ने अपने पर्व से ज्यादा आजादी को महत्व देते हुए एक दूसरे के साथ मिलजुल कर आजादी का जश्न मनाया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रूप में सहादत गंज निवासी मोहम्मद एबाद के साथ रूमी गेट पर लोग सेल्फी लेते नजर आए वही युवाओं ने पुलिस कर्मियों का मान बढ़ाते हुए पुलिस कर्मियों के साथ सेल्फी भी खिंचाई । बुलाकी अड्डा से शुरू हुई रैली में कांग्रेसी नेता नजमी ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ रूमी गेट तक रैली निकाली वही बुजुर्गों का कहना था कि देश की आजादी के वक्त जिस तरह देश में हर घर झंडे लगे थे 75 साल के बाद आज वो नजारा देखने को मिला। बिल्लौचपुरा स्थित वाटर वर्क्स रोड पर युवाओं ने कबड्डी का आयोजन किया जिसमें इलाके के कई युवाओं की टीम शामिल रही इसके अलावा स्कूलों में भी रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नन्हे बच्चों ने किसी ने तिरंगा कलर कीत फ्रॉक पहनी थी तो कोई तिरंगा की कैप लगाये था कहीं राष्ट्रीय गीतों की धूम मच रही थी देश की जनता ने अपने भाईचारे का संदेश देते हुए जिस तरह एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया है और एकता की मिसाल कायम की है। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर का शायद ही कोई ऐसा मोहल्ला बाकी रहा हो जहां लोगों ने स्वतंत्रता के इस महापर्व को जोशो खरोश के साथ न मनाया हो । मकानों की छतों पर तिरंगे लहरा रहे थे जगह जगह पर लोग ध्वजारोहण करने के बाद आजादी के जश्न में डूब कर हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाते हुए एक-दूसरे का मुंह मीठा करा रहे थे। पुराना हैदरगंज में स्थित अवधनव नवरचना के कार्यालय में पत्रकार महेश पांडे के द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता साकेत शर्मा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाकर भारत माता की जय के गगनभेदी नारे लगाए गए।
Also read