अवधनामा संवाददाता
इस समय क्रांतिवीर वही है जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है:उपजिलाधिकारी
अयोध्या । बैती कला अयोध्या स्थित आवाम ग्रुप ऑफ कॉलेज मे 77 वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया ।मुख्य अतिथि राजकुमार पांडेय उप जिला अधिकारी बीकापुर ने ध्वजारोहण किया, सरस्वती वंदना के बाद कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि जनाब आबाद अहमद खां बार एसोसिएशन अध्यक्ष बीकापुर ने अपने भाषण में कालेज के प्रबंधक बिस्मिल्लाह खान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्य को सराहा उन्होंने कहा की यह सीमांकित क्षेत्र है यहां शिक्षा का काफी अभाव है इस पिछड़े पन को दूर करने के लिए इनके द्वारा उठाए गए शैक्षणिक कार्य से क्षेत्र का भी विकास होगा और क्षेत्र में आर्थिक खुशहाली भी आएगी यह तो बस चंद लोग हैं जो शिक्षा रूपी मंदिर के खिलाफ ईर्ष्या द्वेष भावना से तरह-तरह का षड्यंत्र रचते रहते हैं लेकिन आपको हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है और आगे बढ़ते रहने की जरूरत है। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी बीकापुर ने अपने भाषण में कहा कि उस समय क्रांति वीरों ने अंग्रेजों से आजादी लड़कर देश को आजाद कराया इस समय क्रांतिवीर वही है जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और जनता को शिक्षित करके समाज में सदभाव, सदाचार , आर्थिक प्रोन्नति की दिशा में काम करके देश को आगे बढ़ने का कार्य कर रहा है इस संदर्भ में मैं बिस्मिल्लाह को इनके द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की तारीफ करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि आप शिक्षा के क्षेत्र में काम करते रहें और बिना दाएं बाएं देखें आगे बढ़ते रहें।अंत में आवाम ग्रुप आफ कॉलेज के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं प्रबंधक बिस्मिल्लाह खान ने कॉलेज में आए स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी, विशिष्ट अतिथि आबाद अहमद खा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद मुस्लिम शेख, विशिष्ट अतिथि पाटेश्वरी सिंह, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तिवारी, विशिष्ट अतिथि पूजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि भगवती प्रसाद यादव ,विशिष्ट अतिथि रामकिशोर, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर रामकृपाल जायसवाल एवं संचालक अनिरुद्ध प्रसाद मौर्य को तथा समस्त सम्मानित क्षेत्र के अभिभावकों बच्चों एवं सम्मानित जनमानस को धन्यवाद व्यक्त किया