अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : पूरा देश आज़ादी का 75 वां उत्सव मन रहा है , हर जगह लोगों ने कौमी तराने गाये और झंडा रैली निकाली . कौशल विकास मिशन के तहत चलने वाले संस्था मैनाइरिटी वेल्फेयर सोसाइटी और वोकेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्निकल एजुकेशन का महबूबा पैलेस में आज़ादी का ७५ वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया . सबसे पहले प्रबंधन ने झंडा रोहण किया और बच्चों ने राष्ट्रगान गया .
झंडा रोहण के बाद हुए समारोह में बच्चों ने आज़ादी का जश्न अपने अंदाज में मनाया , तरह तरह के देश भक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ ही साथ आज़ादी के जज्बे को बने रखने के लिए सन्देश के साथ नाट्य प्रस्तुत किया .
सबसे पहले अतिथिओं का बुके देकर स्वागत किया गया और बच्चों ने संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया . अंत में निदेशक सईदुर रब ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें गुलामी से आज़ादी मिली लेकिन हम गुलामी के दंश को नहीं जानते लेकिन एहसास होता है कि किस तरहस इ हमारे बुजुर्गों ने देश को आज़ादी दिलाई . आज का समय ऐसा है जब अपने पैरों पर खड़े होने की कोसिस करनी चाहिए और अपने माता पिता की सेवा इस हद तक करनी चाहिए कि उनको तनिक भी तकलीफ न हो .
समारोह में अम्बिया , नम्रा, अरबिया, सिमरन, निशा, कैकशा, वरीशा, काजल, वंशिका, निशिता, फरहीन, मुस्कान, तानिया, आरती, फ़िज़ा, अलीमा, प्रीती, नगमा, अंजू, नाज़िया, हलीमा, आशु, नेहा, नैंसी , वैष्णवी आदि बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया और सभी शिक्षाक तथा अभिवावक उपस्थित रहे.