कताई मिल मेजा के मजदूरों का अनिश्चित कालीन सत्याग्रह आंदोलन शुरू

0
207

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज। उ०प्र० कताई मिल मजदूर संघ इकाई मेजा सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में कार्यालय उपजिलाधिकारी मेजा तहसील परिसर में सत्याग्रह आन्दोलन मंगलवार से कृपाशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में शुरू हो गया है।जिसमे भारी संख्या में कताई मिल से संबंधित मजदूरों ने भाग लिया।आंदोलन का संचालन का जिम्मा मजदूर नेता हरिमोहन पांडेय ने संभाला है।उन्होंने अपनी ओजस्वी वाणी से शासन प्रशासन को हिला देने का काम बखूबी करते है।उन्हीं के बल पर मजदूर संघ आंदोलित है। संघ के मंत्री रामप्रताप पांडे ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पाण्डेय को मांग पत्र के माध्यम से आंदोलन को खत्म करने और प्रदेश सरकार की छवि खराब न होने को लिखा है।उन्होंने मांग पत्र में लिखा है कि समस्याओं के समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता की तिथि अभी तक शासन स्तर से निश्चित न किये जाने के केविरूद्ध मिल मजदूरो एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा मिल की यूनियन उ०प्र० कताई मिल मजदूर संघ, मेजा सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के नेतृत्व में कार्यालय उपजिलाधिकारी मेजा तहसील परिसर में सत्याग्रह आन्दोलन 16 अगस्त से प्रारम्भ किया गया है। जिसकी सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।
विनोद कुमार  पाण्डेय ने जनहित में संलग्न मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर के शासन स्तर पर श्रमिक पक्ष कम्पनी, उद्योग विभाग, श्रम विभाग की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री अथवा माननीय उद्योगमंत्री (नन्द गोपाल गुप्ता) की अध्यक्षता में समस्याओं के समाधान हेतु त्रिपक्षीय वार्ता की तिथि सुनिश्चित कराने की कृपा करें। शान्ति व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए अपनी प्रबल संस्तुति के साथ शासन स्तर पर आग्रह करके त्रिपक्षीय वार्ता हेतु तिथि निश्चित कराके संघ को सूचित करते हुए आप स्वयं अथवा सत्ता पक्ष के जिम्मेदार प्रतिनिधि द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता तिथि हेतु शासन से निर्गत पत्र के साथ सत्याग्रह स्थल पर घोषणा कराकर सत्याग्रह आन्दोलन समाप्त करायें जिससे लोकप्रिय सरकार की छवि जनता के बीच बनी रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here