भाकियू लोकशक्ति का अनिश्चितकालीन अनशन शुरू

0
151

अवधनामा संवाददाता

प्रतिकर राशि व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन

ललितपुर। भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के तत्वावधान में किसानों का द्वितीय चरण का आंदोलन प्रारंभ हुआ, जिसमें ग्राम जरावली के किसानों के मुआवजा एवं अनुपूरक धनराशि एवं संपत्ति का मुआवजा न दिए जाने के लिए अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन प्रारंभ हुआ। इसके साथ ही जिले कीं अन्य परियोजनाओं में भी पट्टो की धांधली एवं अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा एवं चारों ओर से भावनी बांध के पानी से घिरी ग्राम जरावली की जमीनों का प्रतिकार देने के लिए मांग रखी गई। बताया कि इसका नोटिस पूर्व में ही जिलाधिकारी ने देकर सूचित किया जा चुका है, जब तक किसानों की न्यायोचित मांगें पूर्ण नहीं हो जाती हैं तब तक अनिश्चितकालीन अनशन धरना अनवरत जारी रहेगा। अनशन पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रगतिशील किसान मोर्चा केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल दुबे, उपाध्यक्ष उदय सिंह पटेल, उदयभान सिंह जरावली, मुन्नालाल जरावली, रामकुमार, जगदीश, प्रदीप, शिवलाल, पूरन, तुलसीराम, संतोष, मनोहर, कमलेश, गणेश, राजेंद्र सिंह, उदल सिंह, इमलिया कला, अशोक बुरौगांव, रामचरण यादव, रामचंद्र, झुलले, रामदास, रामदयाल, मुकेश, संदीप टुंडे, अजय प्रजापति, रामस्वरूप, दारा सिंह, तुलसीराम, शिशुपाल राजा, बट्टू राजा, शिवेंद्र राजा, हरकिशन, गोकल, हरपाल सिंह, हरवीर सिंह, जगत सिंह, शिवाजी राजा, बृजभान सिंह मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here