Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeSliderIND vs ENG: पांचवां टेस्ट बीच में छोड़ भारत लौटेगा ये गेंदबाज,...

IND vs ENG: पांचवां टेस्ट बीच में छोड़ भारत लौटेगा ये गेंदबाज, बीसीसीआई ने किया बहुत बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम लंदन के द ओवल मैदान पर सीरीज बचाने की लड़ाई लड़ रही है और इसी बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला करते हुए टीम के मुख्य गेंदबाज को रिलीज कर दिया है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है लेकिन इसके पीछे की वजह नहीं बताई है।

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है जो निर्णायक है। इस टेस्ट के बाद ही पता चलेगा कि सीरीज का क्या नतीजा होगा। आज मैच का दूसरा दिन है और इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बड़ा फैसला किया है। बोर्ड ने भारत के मुख्य गेंदबाजों में शुमार एक खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है।

बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। हालांकि, बीसीसीआई ने अपने बयान में ये नहीं बताया है कि इस गेंदबाज को बीच टेस्ट में क्यों छोड़ा गया।

चोट है वजह?

बीसीसीआई ने इस जिस गेंदबाज को रिलीज किया है वो कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं जिन्हें वर्कलोड मैनजमेंट के कारण पांचवें मैच में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली है। बुमराह को लेकर टीम मैनेजमेंट ने पहले ही फैसला कर लिया था कि वह इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। उनका पहला, तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेलना तय था। हालांकि चौथे टेस्ट मैच में सीरीज गंवाने का डर था इसलिए उन्हें खिलाया गया और अब पांचवें टेस्ट में आराम दिया गया था। बुमराह को ऑस्ट्रेलया दौरे पर पीठ में चोट लगी थी। वह सर्जरी भी करा चुके हैं। इसी के चलते उनके वर्कलोड का खास ध्यान रखा जाता है।

ऐसा रहा प्रदर्शन

बुमराह ने इस सीरीज में चार मैच खेले और 14 विकेट लेने में सफल रहे। वह अभी तक इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकटे लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स हैं जिन्होंने चार मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए हैं। स्टोक्स भी इस मैच में चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular