इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में 22 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच के बाद स्टोक्स ने बताया है कि साल 2019 में लिए गए एक फैसले ने उन्हें लॉर्ड्स में प्रेरित किया और दिल की आवाज सुनते हुए उन्होंने भारत को हरा दिया।
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारत को 22 रनों से हरा दिया। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने ये जीत हासिल की। इंग्लैंड के लिए ये राह आसान नहीं रही क्योंकि भारतीय टीम ने जमकर लड़ाई लड़ी। जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया है कि छह साल पहले आज ही की तारीख यानी 14 जुलाई को इस मैदान पर जो हुआ था उसी के दम पर आज उन्होंने भारत को मात दी।
बेन स्टोक्स ने मैच के बाद ये खुलासा किया है कि आखिरी दिन सोमवार का दिन शुरू होने से पहले उन्हें छह साल पुरानी बात याद आई। इसके बाद फिर उन्होंने अपने दिल की सुनी और वही किया। स्टोक्स इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने पहली पारी में 44 रनों की पारी खेली और दो विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने अहम 33 रन बनाए और तीन विकेट लिए। उन्होंने अहम समय पर टीम के लिए प्रदर्शन किया और इसी कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
2019 में किया था ये काम
प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेते समय बात करते हुए स्टोक्स ने बताया, “ये शानदार फीनिश थी। मैंने आज सुबह जोफ्रा आर्चर और खुद को गेंदबाजी का मौका दिया इसके पीछे वजह थी। मुझे लग रहा था कि कहीं वो न हो जाए दो छह साल पहले हुआ था (2019 वर्ल्ड कप जीत)। आर्चर ने उस जीत में अहम रोल निभाया था। आज भी मुझे लग रहा था कि वह ऐसा कुछ कर जाएंगे और उन्होंने दो विकेट निकाले। ये आसान फैसला नहीं था। ड्रेसिंग रूम में इसे लेकर चर्चा हुई थी। ब्रायडन कार्स ने पिछले दिन अच्छी गेंदबाजी की थी। वह अच्छा कर भी रहे थे।”
स्टोक्स ने कहा, “वापसी के बाद ये आर्चर का पहला मैच था और कई बार आप अपने दिल की बात सुनते हैं तो ये काम कर जाती है। उनको टीम में वापस देखना शानदार है। जब वह शुरू करते हैं और स्क्रीन पर उनकी जो स्पीड आती है वो देखकर अच्छा अहसास होता है। उन्होंने शानदार काम किया।”
इंग्लैंड ने 14 जुलाई 2019 को इसी मैदान पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को बाउंड्री काउंट के आधार पर मात दी थी। वो मैच टाई रहा था। फिर सुपर ओवर हुआ और उसमें भी मैच टाई रहा जिसके बाद ज्यादा बाउंड्री मारने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था।
आर्चर ने बिगाड़ा काम
स्टोक्स ने अपने सबसे अच्छे गेंदबाज आर्चर पर जो भरोसा जताया था वो काम कर गया। आर्चर ने पांचवें दिन शुरुआती ओवरों में दो विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया जिससे उसकी राह मुश्किल हो गई। उन्होंने पहले ऋषभ पंत को आउट किया और फिर अपनी ही गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर का शानदार कैच लपका। इस मैच में आर्चर ने कुल पांच विकेट लिए। आर्चर ने पहली पारी में दो विकेट लिए और दूसरी पारी में तीन विकेट झटके। 2021 के बाद ये उनका पहला टेस्ट मैच था।