भाजपा की संस्कृति में जवाबदेही, विनम्रता व अनुशासन का समावेश- अर्चना मिश्रा

0
269

अवधनामा संवाददाता

कुर्सी विधान सभा के बीडीसी का प्रशिक्षण आयोजित
पार्टी की विचारधारा व नीतियों से रूबरू हुए बीडीसी

बाराबंकी। मिशन 2024 के लिए भाजपा ने कमर कस ली है।पार्टी की विचारधारा व नीतियों के साथ गरीब कल्याण की योजनाओं को जन- जन तक पहुंचाने की कवायद में जुटी भाजपा ने शुक्रवार को निंदुरा के ब्लॉक सभागार में बीडीसी का प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया।चार सत्रों में संपन्न हुए वर्ग में कुर्सी विधानसभा के क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हुए।
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति में लोक दरबार के प्रति जवाबदेही, विनम्रता तथा अनुशासन समाहित है, जो भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा नेताओं को अन्य राजनैतिक दलों से अलग पहचान देते हैं। बीडीसी के साथ संवाद करते हुए कहा कि जनता के बीच रहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार के सेवा सुशासन तथा गरीब कल्याण को समर्पित साढ़े नौ वर्ष की उपलब्धियां तथा ऐतिहासिक व साहसिक निर्णयों के साथ प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच संवाद करें। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, गांव, गली, मोहल्लों, मजरों से लेकर चौपालों तक संवाद व सम्पर्क से केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाएं पहुंचाने का काम करना है। भाजपा जितनी अधिक मजबूत होगी, अन्त्योदय की विचारधारा उतनी ही मजबूत होगी। द्वितीय सत्र को संबोधित करते हुए विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कहा कि पंचायतों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था से महिलायें राजनैतिक रूप से भी सशक्त हुई हैं और उनकी निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास हुआ है। जिससे पंचायती राज में महिलाओं की भूमिका और भागीदारी बढ़ी है।तृतीय सत्र को भाजपा रेहड़ी पटरी के प्रदेश संयोजक अजीत प्रताप सिंह एवम समापन सत्र में कुशल जनप्रतिनिधि विषय पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश ने अपने विचार रखे।संचालन जिला महामंत्री शील रत्न मिहिर ने किया। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, विजय आनंद बाजपेई, अरुण कुमार सिंह, विनय मौर्य, नितिन मौर्य, प्रदीप रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आशीष सिंह मौजूद रहे।01

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here