अवधनामा संवाददाता
आरपीएफ, जीआरपी लगातार कर रही है भ्रमण
सहारनपुर। केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के चल रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को ओर अधिक मजबूत कर दिया गया है आरपीएफ व जीआरपी ने चौकसी बढी दी है और प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जा रही है।
अग्निपथ योनजा के विरोध रेलवे स्टेशन स्टेशनों को निशाना बनाने एवं स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तोडफोड की योजना बनाते पंाच लोगो की गिरफ्तारी के बाद स्टेशन की चौकसी बढ़ा दी गयी है। आरपीएफ व जीआरपी लगातार गश्त कर स्टेशन की निगरानी कर रही है। गौरतलब रहे अग्निपथ को लेकर जहां पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन और बवाल हो रहा है, तो वहीं प्रदेश के कई जिलों में उग्र आंदोलन जारी है। ऐसे में सहारनपुर के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर रेलवे विभाग आरपीएफ व जीआरपी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रेलवे स्टेशन पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आरपीएफ वे जीआरपी पुलिस रेलवे स्टेशन का लगातार निरीक्षण कर रही है और चैकिंग के साथ-साथ असामाजिक तत्वांे पर निगरानी रखी जा रही है। आरपीएफ व जीआरपी पुलिस द्वारा असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर, आरपीएफ गुरुजस सिंह के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर के प्रत्येक स्थल का निरीक्षण मय फोर्स के साथ किया गया और किसी भी घटना से निपटने के लिए पूर्ण रूप से आदेशित किया गया तथा जगह-जगह मार्च निकाला गया, जिससे कि किसी प्रकार की कोई घटना ना हो सकंे। उन्होंने विस्तार पूर्वक बताया उनके साथ प्रीति सिंह एसएचओ जीआरपीएफ भी मौजूद रहे। रेलवे पुलिस का कहना है कि अग्नीपथ योजना को लेकर जो अग्नि वीरों में गुस्सा है उनको अग्निपथ योजना के बारे में बताया जा रहा है। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन के अतिरिक्त बस स्टैंड एवं संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।