आजमगढ़ में 10 सीट सपा को दे कर बढ़ाया समाजवादियों का मान

0
162

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी ने धर्मेन्द्र यादव को प्रत्याशी घोषित किये जाने के बाद जनपद का सियासी पारा बढ़ा दिया। नामांकन के बाद सपा प्रत्याशी व पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव पूरी तरह चुनावी मूड में आ गये हैं। जिसको लेकर जनपद स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की वह चुनावी रणनीति के तहत पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी उन्होंने कहा आजमगढ़ की जनता समाजवादी पार्टी की पिछले कई वर्षों से साथ देती चली आ रही और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव में भी आजमगढ़ की जनता समाजवादी पार्टी को अपना मतदान देकर पूर्ण बहुमत के साथ जीत आएगी इसी क्रम में वे जहां जनता के बीच अपना जनसंपर्क बढ़ा दिये, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों के साथ बैठक और विचार विमर्श भी शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में आज सबसे पहले विद्वान तबके अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे। दीवानी बार के अध्यक्ष दयाराम यादव और मंत्री राजेश सिंह परासर ने उनका स्वागत किया। धर्मेन्द्र यादव के अधिवक्ताओं बीच चुनाव के बावत चर्चा भी किया। उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया वे अधिवक्ताओं की बातों को सदन में उठायेंगे। इस दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया है। आज का बेरोजगार नौजवान हाथों में डिग्रियां लेकर सड़क पर घूम रहा है। प्रचण्ड महंगाई के चलते किसान, मजदूर सहित मध्यम तबका त्राहि-त्राहि कर रहा है। इस दौरान उनके साथ सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष रामदरश यादव, चन्द्रशेखर यादव, शैलेन्द्र यादव सहित तमाम सपा नेता उपस्थि रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here