उर्दू अकादमी में छात्रवृत्ति फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि में बढ़ोत्तरी

0
160

उ0 प्र0 उर्दू अकादमी ने छात्रवृत्ति आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि जो पूर्व में 30 सितम्बर 2020 निर्धारित की गयी थी को बढ़ा दिया गया है। उर्दू विषय के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे कक्षा 6 से एम.ए. तक और पी.एच.डी. के छात्र/छात्रा अकादमी के निर्धारित फार्म पर अपना आवेदन अब 31 अक्तूबर, 2020 तक भेज सकते हैं। आवेदन फार्म अकादमी कार्यालय में जमा या डाक द्वारा भेजे जा सकते हैं। छात्रवृत्ति के फार्म उ0प्र0 उर्दू अकादमी, विभूतिखण्ड, गोमती नगर, लखनऊ से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं या अकादमी की वेबसाईट www.upurduakademi.org से डाउनलोड कर सकते हैं। यह सूचना सचिव अकादमी एस0 रिज़वान ने दी है।

 

Posted By Brijendra bahadur maurya

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here