Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeMarquee'वैक्सीन लगवा इम्यूनिटी बढ़ाएं, जीवन खुशहाल बनाएं'

‘वैक्सीन लगवा इम्यूनिटी बढ़ाएं, जीवन खुशहाल बनाएं’

'Increase immunity by getting a vaccine, make life happy'

अवधनामा संवाददाता

वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने लगवाई वैक्सीन 
सोनभद्र (Sonbhadra) जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने गुरुवार को कोविड-19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगवा कर पत्रकारिता और साहित्य के माध्यम से देश, काल और समाज की सेवा कर रहे प्रबुद्ध जनों से अपेक्षा की है कि अब तक जिन प्रबुद्ध जनों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह अविलंब अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं और अपना तथा अपने परिजनों के जीवन को सुरक्षित बनाकर समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य करें। श्री द्विवेदी ने कहा है कि अपने 72 वर्ष के जीवन में कोरोना महामारी जैसे संक्रमण नहीं देखे थे। इसने पूरे मानव जीवन को अपने आगोश में लेकर झकझोर कर रख दिया। गुरुवार को वैक्सिंग लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी को अपनी तथा अपने परिजनों के स्वस्थ और मस्त जीवन के लिए सरकार द्वारा लगवाए जा रहे वैक्सीन बिना किसी भय के लगवाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की जनहित में जरूरत है। वैक्सीन से शरीर की क्षमता में अभिवृद्धि होती है तथा रोग निरोधक क्षमता बढ़ती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular