कप्तानगंज में अधूरा नाला, मुसीबत को न्योता, जिम्मेदार मौन

0
160

अवधनामा संवाददाता

वार्ड नंबर पांच काशीराम शहरी आवास से होकर गुजर रहे नाले का मामला

कप्तानगंज, कुशीनगर। कस्बे के वार्ड नंबर पांच में बने आधा अधूरा नाला नगरवासियों के लिए मुसीबत बन गया है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से नाले से बह रहा गंदा पानी एक ही जगह इकठ्ठा हो होकर सड़ रहा है जिससे वार्ड के लोगों में गंभीर बीमारियों का आशंका प्रबल हो गई है। लेकिन जिम्मेदार मौन साधे हुए है।

बता दे कि नगर पंचायत कप्तानगंज के वार्ड नंबर पांच काशीराम शहरी आवास से होकर गुजरने वाली लाखों रुपए से बना नाला अधूरा है। उल्लेखनीय है कि उक्त नाला बन जाने से वार्ड के लोगों को जल निकासी की समस्या दूर हो जायेगी लेकिन अधूरा नाला मुसीबत बन गया है। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले उक्त नाले का निर्माण कराया गया था जो अब तक अधूरा है। जिसका पानी एक ही जगह बगल में खाली पड़े जमीन में जाकर इकठ्ठा हो रहा है। एक ही जगह पानी इकट्ठा होने से सड़न हो रहा है जिससे जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका प्रबल हो गई है। कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि यहां से पानी ओवर फ्लो होकर नदी में गिरता है जिससे जलीय जंतुओं के लिए भी नुकसानदायक है। कस्बे में जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोग परेशान है लेकिन जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे है। उधर सड़न और मच्छरों के प्रकाश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।

इस संबध में अधिशाषी अधिकारी कप्तानगंज योगेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रकरण मेरे संज्ञान में नहीं है। दिखवाता हूं अगर नाला अधूरा है और जलनिकासी की समस्या है, तो बजट बनवाकर व्यवस्था को सुदृढ़ करा दिया जायेगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here