बसपा 14अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित करेगी अम्बेडकर जयंती समारोह
उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद में बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व एम एल सी भीमराव अम्बेडकर ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अन्याय, अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं, इसके लिए बहुजन समाज ही जिम्मेदार है, यदि राजसत्ता गलत हाथों में न गई होती तो समाज पर अत्याचार न होता। हुक्मरान समाज पर कभी अत्याचार नहीं होता।छः साल तक उत्तर प्रदेश में बहन मायावती जी के नेतृत्व में बसपा की सरकार थी, अन्याय अत्याचार की घटनाएं शून्य हो गई थीं। गुंडे और माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर भाग गए थे।
पूर्व एम एल सी और पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने प्रदेश अध्यक्ष विश्व नाथ पाल के साथ पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विवेक पांडेय के घर पर जिला कमेटी के साथ बैठक की और पार्टी नेताओं को समाज में होने वाली घटनाओं पर नजर रखने और पार्टी समर्थकों के सुख दुख में शामिल होने के निर्देश दिए।
14अप्रैल 2025को संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की 134वीं जयंती में जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाने वाले समारोह में प्रत्येक पोलिंग बूथ से कार्यकर्ताओं की भागीदारी के लिए जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार को हर विधानसभा और सेक्टर में तैयारी बैठक करने के लिए विशेष निर्देश दिए।
पूर्व सांसद घनश्याम चंद खरवार ने कहा कि इस समय महाबोधि विहार को मुक्त कराने और 1949का कानून रद्द करने के लिए बड़ा आंदोलन चल रहा है। महाबोधि विहार मे अभी भी 1949का प्रबंधन एक्ट लागू है, जबकि 26जनवरी 1950को भारतीय संविधान लागू होने के बाद पूर्व के सभी कानून शून्य हो गये थे। केंद्र सरकार और बिहार सरकार को महाबोधि विहार, बोधगया पर बौद्धों का स्वामित्व प्रदान करने के लिए बिना देरी किए कारगर कदम उठाना चाहिए।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि बहुजन समाज के लिए दुनिया में सबसे बड़े भगवान और पैगंबर बाबा साहब डॉ अम्बेडकर हैं।उनका जन्म दिन महापर्व है।इस महापर्व पर बहुजन समाज की ताकत दिखाई पडनी चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य मंडल प्रभारी दिलीप कुमार विमल, जिला प्रभारी नन्हे सिंह चौहान, जिला प्रभारी अरुण कुमार गौतम, बामसेफ जिला संयोजक संजीव भारती, महासचिव सरवन कुमार यादव आदि मौजूद रहे।