लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त

0
202
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
कच्चे घरों के गिरने का सिलसिला जारी, कस्बे सहित क्षेत्र में गिरे सैकड़ों मकान
मौदहा हमीरपुर।मंगलवार की रात से लगातार हो रही तेज बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं कस्बे सहित क्षेत्र में सैकड़ों कच्चे मकानों के गिरने से लोगों का आसरा उजड गया है।जबकि घरों और दूकानों में पानी भर जाने के कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ है हालांकि मौसम की गतिविधियों को देखते हुए अभी अगले चौबीस घंटों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है।
    लौटते मानसून के आखिरी समय में शुरू हुई लगातार तेज बारिश के कारण कस्बे सहित क्षेत्र में जलाक्रांति शुरू हो गई है और क्षेत्र में रेलवे द्वारा बनाए गए लगभग आधा दर्जन अण्डर पासिंग ब्रिजों में पानी भरने के कारण वह स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गए हैं जिसके चलते एक दर्जन से अधिक गावों का कस्बे से सम्पर्क कट गया है।
    जबकि क्षेत्र में मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है और कस्बे के साथ ही साथ क्षेत्र में सैकड़ों कच्चे मकानों के गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि कस्बे सहित क्षेत्र में जगह जगह जलभराव के कारण सडकें तालाबों में तब्दील हो गई हैं।कस्बे के प्राथमिक विद्यालय प्राचीन उपरौस के पूरे कैम्पस में पानी भर गया है तो वहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिसौली में भी गांव में जगह जगह पानी भर जाने से लोगों को घरों में ही रहना पड रहा है।वहीं कस्बे के मलीकुंआ चौराहे के आसपास दूकानों में पानी भर जाने के कारण लोगों के लाखों रुपए के सामान का नुकसान हो गया है।जिससे लोगों मे आक्रोश व्याप्त है।
    वहीं सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम परेहटा निवासी उमाकांत द्विवेदी की छत गिर जाने के कारण दो भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई है और वही पर खडा स्वराज ट्रैक्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लगभग चार लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।हालांकि अभी तक बारिश के चलते राजस्व विभाग की ओर से कोई कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है।
सडकें बनी तालाब
मौदहा हमीरपुर।क्षेत्र में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जगह जगह पानी भर गया है और कस्बे की मुख्य सडकों सहित मोहल्लों की सडकें तालाब में तब्दील हो गई हैं।मौदहा से कम्हरिया जाने वाली मुख्य सडक सिलौली के पास पूरी तरह से डूब गई है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है जबकि कस्बे के कुम्हरौडा, नरहय्या, सिजवहिया, सहित अन्य मोहल्लों में तालाब जैसा नजारा बना हुआ है।
बिजली रही गुल
मौदहा हमीरपुर।लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जगह जगह हो रहे फाल्ट के कारण लगभग पूरे दिन कस्बे की बिजली गुल रही जबकि नेशनल रोड सहित कुछ स्थानों पर बिजली के पोल गिरने या बिजली के पोलों में करंट आने के भी मामले सामने आए हालांकि इस दौरान बिजली विभाग की टीम लगातार बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करती रही।
तालाब बने अण्डर पासिंग ब्रिज
मौदहा हमीरपुर।लगभग पंद्रह घंटे की तेज बारिश के चलते और पानी की सही तरीके से निकासी नहीं होने के कारण रेलवे द्वारा बनाए गए लगभग आधा दर्जन अण्डर पासिंग ब्रिज स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गए जिससे क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से अधिक गावों का कस्बे से सम्पर्क पूरी तरह से कट गया और लोगों को खासकर बीमारी से ग्रस्त मरीजों और प्रसूताओं को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाने के लिए भारी चक्कर लगा कर लाया गया।
नगरपालिका के नाला सफाई की खुली पोल
मौदहा हमीरपुर।बीते मंगलवार की रात से शुरू हुई लगातार तेज बारिश के कारण नगरपालिका के नाला सफाई की पोल खुल गई और औपचारिक रूप से किए गए नाला सफाई के कारण पानी सडकों पर बहने के साथ ही लोगों के घरों और दूकानों पर घुस गया जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ है और कस्बे के मलीकुंआ चौराहे के आसपास दूकानों पर पानी भर जाने के कारण लोगों का लाखों रुपये का सामान खराब हो गया जिसके चलते लोगों ने नगरपालिका के विरुद्ध आक्रोश जताया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here