महाविद्यालय में मनाया गया अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का अवतरण दिवस l

0
269

अवधानामा संवाददाता

सोनभद्र/अनपरा  ,दिन बुधवार -अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय अनपरा सोनभद्र के प्रांगण में महाविद्यालय के अध्यक्ष एवं अघोर पीठाधीश्वर क्री’ कुंड कीनाराम स्थल वाराणसी, अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी का अवतरण दिवस श्रद्धा भाव एवं उत्साह से मनाया गया lमहाविद्यालय की ऊर्जावान एवं यशस्वी प्राचार्य ने नवीन प्रोस्पेक्टस प्रस्तुत करते हुए आज से नवीन सत्र के नामांकन किए जाने की घोषणा की l इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अघोरेश्वर का अवतरण दिवस इस महाविद्यालय सहित संपूर्ण दुनिया में उनके अनुयाई उत्साहपूर्वक मना रहे हैं l बाबा के तैल चित्र पर प्राचार्य द्वारा पुष्पार्चन ,दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया ,तत्पश्चात समस्त प्राध्यापक ,प्राध्यापिका ,स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित किया महाविद्यालय परिसर में उपस्थित समस्त लोगों को मिष्ठान एवं फल वितरित किया गया lइस कार्यक्रम में डॉ अजय विक्रम सिंह ,डॉ प्रीति मौर्य ,डॉ अजय कुमार सिंह ,डॉ जयशंकर पांडेय ,डॉ राजेश सिंह ,’परिहार ‘डॉ विजय प्रकाश सिंह ,डॉ नीलकंठ मिश्रा ,डॉ अभय शंकर द्विवेदी, डॉ आलोक श्रीवास्तव ,डॉ अनिल कुमार डॉ कुष्मांडा , अनिल कुमार शुक्ला , अजय कुमार लेखाकार एवं दिनेश प्रकाश सिंह सहित समस्त प्राध्यापक प्राध्यापिका स्टाफ आदि उपस्थित रहे l

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here