तृतीय मिनी ओलम्पिक खेलों का विधिवत् किया शुभारंभ
सहारनपुर। (Saharanpur) तृतीय मिनी ओलम्पिक का आज विधिवत् शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी खेल दक्षता का परिचय देते हुए पदक जीते। आज जेवी जैन काॅलेज व जिला ओलम्पिक संघ के संयुक्त तत्वावधान में तृतीय मिनी ओलम्पिक खेल का जैन काॅलेज के क्रीड़ा स्थल पर शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ आईटीसी के चीफ सिक्योरिटी आॅफिसर कैप्टन रोनाल्डो गुंडी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेलते हुए लगता है, उनसे ताकतवर कोई इंसान नही है, जितना खिलाड़ी फिट रहेगा, तो उतना ही वह विचारांे से लड़ने में सक्षम होगा। हाॅकी एसोसिएशन के अध्यक्ष चै.नीरपाल सिंह, बास्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जोशी, जूडो एसोसिएशन के सचिव दीपक गुप्ता, ताईक्वांडो एसोसिएशन के मुस्तकीम अंसारी, यशपाल पुंडीर, देवेन्द्र मित्तल ने भी खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रेरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष व प्राचार्य डाॅ.वकुल बंसल, डाॅ.मुकेश कुमार, डाॅ.महेश कुमार, डाॅ.शुभ्रा चतुर्वेदी, डाॅ.अनिता कौशिक, डाॅ.अनुज अग्रवाल, डाॅ.शशि नौटियाल, डाॅ.हरबीर सिंह, डाॅ.लोकेश कुमार, डाॅ.धर्मेन्द्र, डाॅ.वाईपीएस तोपाल, डाॅ.श्वेता बंसल, डाॅ.आरके गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में मनीष कुमार, अंशुल कुमार, तान्या, शिवानी, वृतिका, अंजलि चैधरी, अंजलि शर्मा, सपना गोस्वामी, निशू राणा, सरिता प्रजापति, लाल धर्मेन्द्र प्रताप, डाॅ.सोम्या जैन शामिल रहे। आज अन्डर 15 के बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यशस्वी ने हंसनी अग्रवाल को 15-8, नंदिनी शर्मा ने तन्वी को 15-10, किंजल ने आराध्या शर्मा को 15-12, अर्शिया दुआ ने स्वाति को 15-13 से पराजित कर सेमिफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के सेमिफाइनल में नंदिनी शर्मा ने यशस्वी को 21-17 तथा अर्शिया दुआ ने इंजल को 21-16 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में नंदिनी शर्मा, अर्शिया दुआ को 21-16 व 21-18 से पराजित कर खिताब जीता। बालक वर्ग में देवांशु ने कोस्तुब को 15-10, अभि ने कुशल को 15-12, करण गुम्बर ने उदय को 15-8 व राजवर्धन ग्रोवर ने उद्धव को 15-9, रूद्रप्रताप सिंह ने मौलिक मेहरा को 15-11, कृष्णा ने ओजस्वी रोहिला को 15-8, अदीब खान ने सात्विक शर्मा को 15-6, नक्श खन्ना ने रूद्र प्रताप को 15-10, सम्राट सैनी ने शौर्य विरमानी को 15-13, अंश ने गौरव को 15-12, शोभित ने आद्विक जैन को 15-10, कणव मेहरा ने अभिषेक को 15-11, अनुष्क ने कुंवरजीत को 15-14 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.संदीप गुप्ता ने किया।