पन्द्रहवां वित्त योजना के अंतर्गत पंचायत भवन के सौन्दरीकरण का उद्घाटन

0
100

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। विकास खण्ड हैदरगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत थलवारा में पन्द्रहवां वित्त योजना के अंतर्गत पंचायत भवन के सौन्दरीकरण का उद्घाटन सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत की मौजूदगी में किया।
उद्घाटन के बाद सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का विकास एकजुटता से होता है। आप सब आपस में एकजुटता बनाए रखें एवं कोई भी कार्य या विचार करें, तो एक राय बनी रहे। इसका सुखद परिणाम भविष्य में दिखने लगेगा। सांसद ने स्वच्छता, शिक्षा सहित अनेक विषयों में विस्तृत जानकारी दी एवं इसके लिए प्रेरित किया। वहीं शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे किसानों, गरीबों सहित हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान थलवारा रामानन्द सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख हैदरगढ़ रामदेव सिंह, प्रमुख त्रिवेदीगंज सुनील सिंह, हनुमान प्रसाद द्विवेदी , शिव दिनेश सिंह, विक्रम सिंह , सोनू सिंह, संतोष शुक्ला, गौरव सिंह, अखिलेश मिश्रा, राना सिंह, रंजीत महंत , सुनील चन्देल, सुरेश पाल, श्याम बहादुर, धर्मेन्द्र चौरसिया, लल्लू तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here