एनटीपीसी सिंगरौली में स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ 

0
184

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/शक्तिनगर एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ  राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख , एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली टाउनशिप में स्वच्छता जागरूकता रैली एवं सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता जागरूकता रैली में एनटीपीसी एवं सीआईएसएफ़ कर्मचारियों द्वारा भारी संख्या में प्रतिभागिता कर स्वच्छता संदेश जन-जन तक पाहुचाया गया।
 राजीव अकोटकर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा राष्ट्रपिता गांधी जी के कदमों पर चलते हुए एनटीपीसी सिंगरौली आवासीय परिसर स्थित संगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के आस-पास  स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं जन भागीदारी के माध्यम से संदेश दिया गया कि स्वच्छता हमारी जीवन शैली का अहम हिस्सा है एवं हमें निजी स्वच्छता के साथ-साथ समाज एवं देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का संकल्प ग्रहण करना चाहिए।
इस अवसर पर   राजीव अकोटकर द्वारा सभी एनटीपीसी कर्मचारियों, सीआईएसएफ़ कर्मियों  एवं सविंदा कर्मचारियों  को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। तदुपरान्त  राजीव अकोटकर ने कहा कि हम सबको स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए एवं स्वच्छता हेतु सभी को समय देना चाहिए। हम सभी को 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करना चाहिए एवं सभी को गाँव – गाँव और गली-गली में  स्वच्छ भारत मिशन कर प्रचार करना चाहिए।
इस अवसर पर  एल के बेहरा, मुख्य महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा (वनिता समाज),  अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन),  जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक (एडीएम),  सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष-मानव संसाधन,   उपेंद्र प्रताप सिंह, उप कमांडेंट (सीआईएसएफ़), अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, सीआईएसएफ़ कर्मी,  यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण, संविदा कर्मी, बच्चे आदि उपस्थित रहें।
इस वर्ष  स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक-16 मई से 31 मई 2024 तक एनटीपीसी सिंगरौली में अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एनटीपीसी कर्मचारियों, बच्चों, गृहिणियों, संविदा कर्मियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं बड़े पैमाने पर सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता अभियान का आयोजन प्रस्तावित है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here