अलवर में केन्द्रीय वन मंत्री ने किया 12 करोड रुपये की लागत के एसटीपी अपग्रडेशन कार्य का लोकार्पण

0
93

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव एवं प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा ने शनिवार काे 12 करोड रुपये की लागत से अलवर के रामगढ के अग्यारा स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) के अपग्रडेशन कार्य का लोकार्पण किया।

केन्द्रीय वन मंत्री ने कहा कि एसटीपी व ठोस कचरा प्रबन्ध संयंत्र के वर्षो से बन्द होने व आस पास के निवासियों को हो रही परेशानियों के संबंध इस विषय के संज्ञान में आने पर इनको प्राथमिकता पर लिया। अब स्थानीय निवासियों को दुर्गन्ध से मुक्ति मिलने के साथ सिंचाई आदि के लिए पानी की उपलब्ध होगा। उन्होंने ठोस कचरा प्रबन्धन संयंत्र का निरीक्षण कर नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि नागपुर के नगर निगम द्वारा संचालित ठोस कचरा प्रबन्धन संयंत्र की तर्ज पर इसे संचालित कराने के लिए अलवर नगर निगम की संयंत्र संचालन फर्म रोल्स मैटेरियल के प्रतिनिधियों को नागपुर विजिट करावे। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि नगर विकास न्यास द्वारा कुल 12 करोड रुपये की राशि से एसटीपी के अपग्रडेशन कार्य हुआ है। जिसमें निर्माण लागत 8.64 करोड रुपये एवं एसटीपी के 10 वर्ष तक ऑपरेशन एवं मैनटिनेंस हेतु 3.17 करोड रुपये का प्रावधान रखा गया है। एसटीपी से अब शोधित पानी 20 बीओडी से घटकर 10 बीओडी हो जाएगा। जोकि दुर्गन्ध रहित होगा तथा उसका उपयोग सिंचाई आदि कार्यो में हो सकेगा। उन्होंने बताया कि समन्वय स्थापित कराकर ठोस कचरा प्रबन्धन संयंत्र को नगर निगम के संवेदक रोल्स मैटेरियल हैंडलिंग सिस्टम प्रा. लि. द्वारा कार्य प्रारम्भ कराया गया है। यहां स्थापित मशीनरी की क्षमता 300 टन कचरे के निस्तारण की है।

इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, नगर निगम महापौर घनश्याम गुर्जर, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, एडीएम द्वितीय योगेश डागुर , पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल, जिला परिषद के सीईओ आर.एस. चौहान, निगम आयुक्त संजय गोयल, मालाखेडा प्रधान वीरमती देवी, उमरैण प्रधान दौलतराम जाटव सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here