खेल स्पर्धा कार्यक्रम का शुभारम्भ, सांसद ने दिखाई हरी झंडी

0
2583

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के अंतर्गत विधानसभा जैदपुर के ग्राम हरख स्थित खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने हरी झंडी शुभारम्भ किया गया।
हरख के खेल मैदान में आयोजित स्पर्धा कार्यक्रम में विकास खण्ड सिद्धौर, विकास खण्ड हरख के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के सपनों को साकार करता दिख रहा है। सांसद खेल स्पर्धा से युवाओं एवं युवतियों को खेल के माध्यम से भविष्य में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इसलिए सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं व युवतियों को मौका दिया जा रहा है। कार्यक्रम में बालक वर्ग 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ में हेतमापुर के सौरभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर, 200 मीटर की दौड़ में पूजा देवी ने प्रथम स्थान व 400 मीटर की दौड़ में नीतू कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग की कबड्डी में हरख की टीम विजेता व सिद्धौर की टीम उपविजेता रही तथा बालक वर्ग की कबड्डी में हरख की टीम विजेता रही।
इसी के क्रम में विधानसभा हैदरगढ़ के अंतर्गत रनापुर के खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार का वितरण किया। रनापुर खेल मैदान के कार्यक्रम में आयोजित बालक वर्ग की 100 मीटर व 400 मीटर की दौड़ में अनुभव सिंह ने पहला स्थान , 200 मीटर की दौड़ में हर्ष शुक्ला ने पहला स्थान प्राप्त किया। वही बालिका वर्ग की 100 मीटर व 200 मीटर की दौड़ में राजश्री पाठक व 400 मीटर की दौड़ में भाव्या शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग की कबड्डी में कमेला की टीम विजेता व अंसारी की टीम उपविजेता रही। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक कुशमेश, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी, मण्डल अध्यक्ष हरख अरुण वर्मा, मंडल अध्यक्ष सिद्धौर प्रवीण सिसोदिया, ब्लाक प्रमुख हरख रवि रावत, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि त्रिवेदीगंज सुनील सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, राजेश वर्मा, राम कुमार मिश्रा, रामानंद सिंह, शिवस्वामी वर्मा, हनोमन द्विवेदी, संग्राम वर्मा राम सागर मौर्य, अवधेश सिंह चन्देल, मोनू सिंह, संतोष श्रीवास्तव, रजीव मोहन, कमल पटेल, सचिन वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाडी व दर्शक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here