Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurरोपण का किया उद्घाटन

रोपण का किया उद्घाटन

 

 

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। विकास खण्ड तालबेहट ग्राम पंचायत कड़ेसराकलां के ग्राम हनौता में जिलाधिकारी आलोक सिंह के मुख्य आतिथ्य में कृषि विविधिकरण के संदर्भ में किसान-गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा की जो कृषक परम्परागत खेती कर रहें, उससे थोडा हटके उद्यानीकरण तथा सब्जी और जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाये, जिससे सरकार की मंशानुसार प्रत्येक किसान की आय दुगनी हो सके, परमार्थ समाज सेवी संस्था व प्रगति परियोजना के माध्यम से आय दुगनी करने का जो प्रयास किये जा रहे वह सराहनीय हैं और आप सभी कृषक अपनी खेती के तरीको में बदलाब कर कृषि से आय बढ़ायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाना है। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी ने विभिन्न कृषि व उद्यानिकी योजनाओं की विस्तृत जानकारी किसानो को दी और बताया कि कैसे उन योजनाओ को से किसान भाई लाभान्वित हो सकते हैं। जिला अधिकारी के द्वरा 35 किसानो सब्जी का बीज, 25 किसानो  सरसों का बीज एवं 110 किसानो को हरी मटर का बीज वितरित किया गया। प्रगति परियोजना के जिला प्रबंधक सिद्ध गोपाल ने कहा की परमार्थ संस्था व विश्व बैंक तथा उत्तर प्रदेश के जनपद ललितपुर 500 किसानो के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओ से लाभान्वित करना है, ताकि किसानो की आमदनी बाद सके और ज्यादा से ज्यादा किसानो को योजनाओं का लाभ मिल सके, जिसके अंतर्गत किसानो को शिक्षित करना तथा सर्कार की योजनाओं को क्रियान्वित करने सहयोग करना शामिल है, उक्त कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव डा.संजय सिंह द्वारा किया जा रहा है। गोष्ठी के उपरांत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, हनौता गांव के किसान घनश्याम सहरिया के खेत पर झंडी दिखाकर हरी मटर की बोनी करवायी। कार्यक्रम में अनेकों किसानों ने भाग लिया तथा प्रशासन की और से जिला विकास अधिकारी, जयवीर सिंह, कृषि विभाग, उद्यान विभाग से जालिम सिंह, रामपाल सिंह तथा ग्राम प्रधान व विकास अधिकारी, दीपक नायक हल्दी एफपीओ, परमार्थ टीम से अनिल, अनुज्ञा गोपेन्द्र, बजरंग सिंह, राजीव गुप्ता गजेन्द्र, मानवेन्द्र सेंगर, सिरनाम, राजेश, चन्दा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular