पंचायत भवन का हुआ उद्घाटन, संगीतमय पाठ में जुटी भीड़

0
213

अवधनामा संवाददाता

आम लोगों तक पहुंच रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ- राघवेन्द्र प्रताप सिंह

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। शुक्रवार की देर शाम को खुनियांव विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मझारी मोहाल मय कोहल में पंचायत भवन का उद्घाटन डुमरियागंज के पूर्व विधायक व हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर व सिलापट से पर्दा हटा कर किया। इस मौके पर अखंड रामायण एवं संगीतमय पाठ का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को सम्बोधित कर कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत भवन का उद्घाटन होने के बाद सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। साथ ही लोगों की समस्याओं का निदान भी पंचायत भवन कार्यालय खुलने से तत्काल होगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र व प्रदेश स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाए भाजपा सरकार चला रही है जिसका लाभ लोगों को जमीनी स्तर तक मिल रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर चौपाल लगाकर भी लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। संगीतमय पाठ के बाद भंडारा व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव राकेश कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान विमल यादव, चंद्रजीत यादव, मनोज मौर्या, ग्राम विकास अधिकारी जय सिंह गुप्ता, राममूरत यादव, पवन मौर्या, शत्रुहन सोनी, मदन सिंह ,राजू सिंह, विनय पाठक, महेश विश्वकर्मा, राजेंद्र मौर्या, नागेंद्र यादव, अकबर अली आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here