AMU यूनिवर्सिटी सोफिस्टीकेटिड इंस्ट्रूमेंट फैसिलिटी (यूएसआईएफ) में नई सुुविधाओं एकल क्रिस्टल एक्सआरडी, एनएमआर, एलसीएमएस और रैम स्पेक्ट्रोस्कोपी का उद्घाटन

0
103

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने यूनिवर्सिटी सोफिस्टीकेटिड इंस्ट्रूमेंट फैसिलिटी (यूएसआईएफ) में नई सुुविधाओं एकल क्रिस्टल एक्सआरडी, एनएमआर, एलसीएमएस और रैम स्पेक्ट्रोस्कोपी का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कुलपति ने शिक्षकों एवं शोध छात्रों से उन्नत एवम गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान के लिए उपकरणों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यूएसआईएफ अत्याधिक परिष्कृत और अधुनिक विश्लेषणात्मक उपकरणों का उपयोग करता है, इस लिए यह सुविधायें शोधकर्ताओं को वैश्विक स्तर पर होने वाले शोध कार्यो के साथ तालमेल रखने के लिए विश्लेषणात्मक तरीकों और तकनीक की एक विस्तृत श्रंखला प्रदान करेगी।


स्वागत भाषण में यूएसआईएफ के समन्वयक प्रोफेसर सरताज तबस्सुम ने शताब्दी समारोह के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने वित्तीय सहायता के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन और डीएसटी के अलावा प्रमोशन आॅफ यूनिवर्सिटी रिसर्च एण्ड साइंटिफिक एक्सीलेंस के प्रति आभार जताया।
डिप्टी कार्डीनेटर यूएसआईएफ प्रोफेसर एसएम अब्बास आब्दी ने कार्यक्रम का संचालन किया और उपस्थिजनों का आभार जताया। कार्यक्रम में वित्त अधिकारी प्रोफेसर एसएम जावेद अख्तर, प्रोफेसर एमएन फारूकी कम्पयूटर सेंटर के निदेशक डा0 परवेज महमूद खान सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष और यूएसआईएफ कमेटी के सदस्य भी मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here