मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुखर्जी विकास भवन सभागृह का लोकार्पण

0
103

भारतीय जनता पार्टी के मूल स्तम्भ, जनसंघ के संस्थापक एवं राजनीतिक वैचारिक आधार के पुरोधा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विकास भवन सभागृह का लोकार्पण शनिवार यानी कि आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होने जा रहा है । कार्यक्रम प्रातः दस बजे से शुरू होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा की जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री राधा सिंह की विशिष्ट उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

इस संबंध में पूजा थापक, जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अरेरा हिल्स पर निर्मित विकास भवन अन्तर्गत सभागृह का निर्माण किया गया है। सभागृह का नामकरण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागृह“ में नियत किया गया है। सभागृह में लगभग 450 व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था है। यह सभागृह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के महत्वपूर्ण आयोजनों व समीक्षा बैठकों के लिए अत्यंत उपयोगी होगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here