जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज में कोविड अस्पताल का उद्घाटन 

0
74

Inauguration of Kovid Hospital at Jamia Tibia Medical College

अवधनामा संवाददाता

विधायक कुंवर ब्रिजेश ने किया लेवल वन अस्पताल का उद्घाटन

फ़िरोज़ ख़ान देवबंद,(Firoz Khan Deoband)  जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज में बनाए गए कोविड हास्पिटल (लेवल वन) का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा की क्षेत्र में कोविड सेंटर बनने से रोगियों को इसका लाभ मिलेगा।

रविवार को सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे स्थित जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज में उदघाटन अवसर पर विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह ने कहा की क्षेत्र में कोविड हास्पिटल स्थापित होने करने के लिए मानक पूरे नहीं थे। जिन्हें पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था। समयाविधि में जामिया तिब्बिया प्रबंधतंत्र ने उन मानको को पूरा कर सराहनीय कार्य किया है। जिससे क्षेत्र के रोगियों को भर्ती और उपचार में आसानी होगी। विधायक ने कहा की कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए भी देवबंद में बनाए गए कोविड अस्पतालों में पूरी तैयारी कर ली गई है। संस्था के सचिव डा. अनवर सईद ने बताया की 30 बेड के कोविड अस्पताल में रोगियों को बेहतर सुविधा देने के लिए हर मानक को पूरा किया गया है। साथ ही उनके खाने की व्यवस्था भी अस्पताल में ही की गई है। डा. अनवर ने संस्था को कोविड अस्पताल बनवाने के लिए विधायक का आभार जताया है। सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज ने बताया की कोविड सेंटर के लिए एक टीम बनाई गई है जो संस्था के डाक्टरों के साथ कार्य करेगी। इसमें प्रशासनिक अधिकारी डा. अख्तर सईद, सीएचसी प्रभारी डा. इंद्राज, डा. आजम, डा. मुजम्मिल, वासिक उस्मानी,. शिबली इकबाल, आमिर सईदी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here