मछरिया ईदगाह के पास इम्फा एसोसिएट्स के कार्यालय का उद्घाटन

0
973

अवधनामा संवाददाता

हर गरीब के घर का सपना आसान किस्तों में पूरा करेगा – इम्फा एसोसिएट्स

कानपुर। मछारिया ईदगाह के पास इम्फा एसोसिएट्स के कार्यालय का उदघाटन मो इमरान अंसारी एडवोकेट और फैय्याज शाह मदारी के साथ मौलाना मेहबूब अली शिकोही मदारी ने किया। जिसमे सैकड़ो की तादात में लोग उपस्थित हुए और लोगो ने प्लाट के सिलसिले में जानकारियां प्राप्त की और कई लोगो ने अपने अपने प्लाटो की आसान किस्तों पर बुकिंग कराया ।उद्घाटन में मुख्य रूप मौलाना मेहबूब अली शिकोही मदारी, हाफिज निजामुद्दीन मासूमी मदारी, जनाब रईस शाह, हाजी जी, सय्यद सरफराज साहब, अयूब शाह, मो राशिद, सरदार फतेह बहादुर सिंह गिल, मो सिराज कुनकुन पार्षद, मो अदनान, मो दानिश अंसारी , बब्लू, मो राशिद, मो इरशाद, आदि लोग रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here