अवधनामा संवाददाता
डीएम ने किया उद्घाटन, खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आगाज
अवधनामा (सोनभद्र/ब्यूरो)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को दो दिवसीय 28 वी जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया।
कंपॉजिट विद्यालय भटौलिया करमा की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर जिलाधिकारी का स्वागत किया। इसके साथ ही खेलकूद कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न वर्गों की दौड़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इसके पूर्व सभी विकास खंडों से आए बच्चों, शिक्षकों एवं खेल शिक्षकों व अनुदेशकों ने मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने सलामी लेकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बीएसए नवीन कुमार पाठक ने मुख्य अतिथि को बैच लगाकर व बुके भेंटकर कर स्वागत किया। डीएम चंद्रविजय सिंह ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। जिले भर से आये बच्चे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सोनभद्र का नाम मंडल और प्रदेश स्तर पर रोशन करें। प्रतियोगिता संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक ने कहा कि सभी शिक्षक, कर्मचारी और बच्चे दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में खेल भावना का परिचय देकर अपने जिले का नाम रोशन करें। उन्होंने एशियाई खेलों में कास्य पदक विजेता रामबाबू का उदाहरण देते हुए कहा कि यह प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती। यह आवश्यक नहीं होता की आप जीते बल्कि आप प्रतिभाग करें। इस मौके पर डायट प्राचार्य प्रकाश सिंह, एवीएसए विश्वजीत, पीएस राम, धनंजय कुमार, अशोक कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश पांडेय व संतोष कुमारी, पेंशन बहाली मंच के जिला महामंत्री अभिषेक मिश्रा, रूद्र मिश्रा, सतेन्द्र वर्मा, बृजबाला सिंह, कमलेश गुप्त, सिंधु मिश्रा, घनश्याम सिंह, ददन सिंह, गायत्री त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी, धीरेंद्र पति त्रिपाठी, जयश्री विश्वकर्मा, रेखा आदि मौजूद रहे। संचालन राकेश त्रिपाठी ने किया।