जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का हुआ  उद्घाटन

0
240
अवधनामा संवाददाता
बाराबंकी। जिला चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन सतीश चन्द्र शर्मा राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं उपेन्द्र सिंह रावत सांसद द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर संतोष नाम के एक मरीज का डायलिसिस किया गया। राज्यमंत्री ने तैनात चिकित्सकों को डायलिसिस से सम्बन्धित आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के किडनी मरीजों को अब इलाज के लिए दूसरे जनपद नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उत्तम व सुव्यवस्थित प्रबन्ध के साथ डायलिसिस सुविधा मुहैया होगी।
इस कार्यक्रम में श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्ष जिला पंचायत, दिनेश रावत विधायक, अंगद कुमार सिंह सदस्य विधान परिषद, जिलाधिकारी डाॅ0 आदर्श सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0रामजी वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 बृजेश कुमार, मीडिया बन्धु व बड़ी संख्या में चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी एवं देवाशीष चन्द्रा, स्टेट हेड, संदीप पाल, एस्काग संजीवनी व अन्य लोग सम्मिलित हुए।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here