दसवीं वाहिनी पीएसी परिसर में 23 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
130

अवधनामा संवाददाता

मसौली बाराबंकी। दसवीं वाहिनी पीएसी प्रांगण में बुधवार से शुरू हुई 23 वीं उत्तर प्रदेश पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता_2022 का शुभारम्भ सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में शामिल टीम सदस्यों का परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
पांच दिवसीय प्रतियोगिता में पहला मैच प्रयागराज जोन एवं लखनऊ जोन के बीच खेला गया जिसमे लखनऊ जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में मनीष के 37 रन व प्रशांत के 24 रन की बदौलत 132 रन बनाये, प्रयागराज जोन की तरफ से प्रभाकर ने 15 रन देकर 4 विकेट व दीपक ने 30 रन देकर 3 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज जोन की पूरी टीम 77 रन बना कर आल आउट हो गई, प्रयागराज जोन की ओर से शैलेन्द्र व मनीष ने 18-18 रन बनाये, वहीं लखनऊ जोन के गेंदबाज आशीष ने 23 रन देकर 3 विकेट व रिजवी ने 3 रन देकर 2 विकेट लिए, इस प्रकार से लखनऊ जोन ने इस मुकाबले को 55 रनो से जीत लिया।
दूसरा मैच मेजबान पीएसी मध्य जोन एवं गोरखपुर जोन के मध्य खेल गया, जिसमे गोरखपुर जोन ने टॉस गँवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुये विनोद के 26 रन व महेश के 19 रन की पारियों की बदौलत 113 रन बनाये, पीएसी मध्य जोन के तरफ से दिनेश, शिवम व कृष्णा सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएसी मध्य जोन ने अतुल चौहान के 40 व अनिल सरोज के 37 रनों की बदौलत 5 विकेट से मैच को जीत लिया।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस की आगरा जोन, बरेली जोन, कानपुर जोन , मेरठ जोन, प्रयागराज जोन, वाराणसी जोन, गोरखपुर जोन, लखनऊ जोन, रेडियो जोन, पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज, पीएसी पश्चिमी जोन मुरादाबाद एवं पीएसी मध्य जोन लखनऊ के सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में सच्ची खेल भावना से खेलने हेतु शपथ दिलाया गयी।
वही
वही उत्तराखंड देहरादून में आयोजित 6 दिवसीय 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तिरंदाजी प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर लौटे वाहिनी के सभी खिलाडियो को फूल माला पहना कर स्वागत किया गया, उक्त प्रतियोगिता में वाहिनी में गहन अभ्यासरत उत्तर प्रदेश पुलिस टीम के खिलाड़ी आरक्षी जयदीप कुशवाहा ने एक स्वर्ण व तीन रजत पदक , महिला आरक्षी प्रीति चौधरी ने स्वर्ण पदक, महिला आरक्षी अनीता ने एक रजत व एक काँस्य पदक एवं आरक्षी मनोज रजत पदक जीता।
सेनानायक सुनील कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए उत्साहवर्धन किया तथा प्रतियोगिता में समिल्लित अन्य खिलाड़ियों को जो इस वर्ष किसी कारण से पदक नही पा सके हैं उन्हें अगले वर्ष की प्रतियोगिता हेतु परिश्रम करने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर सहायक सेनानायक अरशद जमाल सिद्दीकी, डॉ. संजीव पाण्डेय, डॉ. श्वेता सिंह, शिविरपाल न्याज अहमद काजमी, सूबेदार मेजर चंद्रेश राव, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, सहायक शिविरपाल दिनेश कुमार पाण्डेय एवं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here