रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह

0
149

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी।  रोटरी क्लब लखीमपुर का नये सत्र के लिये अधिष्ठापन ए पुराने सत्र का पुरस्कार वितरण एवं इन्टरएक्ट ब्लब की नई कार्यकारिणी का परिचय कार्यक्रम चिमनी गाँव स्थित रोटरी सामुदायिक केन्द्र परिसर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश वर्मा विधायक लखीमपुर थे।दीप प्रज्ज्वलनए राष्ट्रगान एवं अतिथियों के सम्मानके पश्चात् अधिष्ठान अधिकारी रोअजय आगा पूर्व मंडलाध्यक्ष ने भव्य कार्यक्रम में मधुलिका त्रिपाठी अध्यक्षए प्रीति सिंह सचिव एकोषाध्यक्ष रश्मि खान ने अन्य निदेशकों सीमा अग्रवालए अजय भल्ला आदि के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अपने अधिकारिक कॉलर प्राप्त किये ।अन्य पदाधिकारियों के साथ रोटरी पिन प्राप्त की।अगलेवर्ष के कुछ प्रस्तावित कार्यक्रमों में मेडिकल कैम्पए अमृत सरोवरों का निर्माणए सरकारी विद्यालयों का अंगीकरणए वृक्षों के पुनर्जीवन के प्रयासए महिला एवं निर्बल वर्ग उत्थान के लिए कार्यशालायें एवं अन्य सामाजिक कार्य है। इस बार की टीम में मुख्य रूप से महिला सशक्तीकरण का एक प्रयास है। सक्रिय सहयोगी सदस्यों को विधायक योगेश वर्मा ने सम्मानित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here