वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर लगे स्टील लाइट का किया शुभारंभ जगमगाया नगर

0
137

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। पंचम राज्य वित्त आयेाग मद से नगर पालिका परिषद सोनभद्र की सीमा में अवस्थित वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर जिलाधिकारी कार्यालय से उत्तर उरमौरा फलाई ओवर तक कुल 81 पोलों पर डबल आर्म की 180 वाट की 162 स्ट्रीट लाइटों तथा 81 तिरंगा रोपवे लाइटों का कम्पलीट अवस्थापना कार्य नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा कराया गया जिसका लोकार्पण सोमवार देर सांय 6.00 बजे रूबी प्रसाद , अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र के कर-कमलों द्वारा नन्दलाल गुप्ता , जिलाध्यक्ष , भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र एवं नगर पालिका परिषद सोनभद्र के समस्त सदस्यगणों विजय कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र तथा गणमान्य नागरिक गण की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। उक्त अवसर पर रूबी प्रसाद , अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर सदैव अन्धेरा रहता था। मार्ग को प्रकाशवान करने के लिये काफी समय से नागरिकों द्वारा मांग की जा रही थी। व्यापक जनहित को देखते हुये प्राथमिकता के आधार पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी।
मा0 अध्यक्ष महोदया द्वारा कहा गया कि नगर को स्वच्छ, सुन्दर, प्रकाशवान करने तथा नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिये सदैव तत्पर हूॅ एवं शासन स्तर पर नगर विकास की कई परियोजनाएं विचाराधीन है जो शीघ्र ही फलीभूत होंगी। विकास कार्य तेजी के साथ सम्पन्न कराने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये प्राप्त हो रहे अपार जनसहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here