पीड़ित की की जाएगी आर्थिक मदद —रमेश अग्रहरि
रविवार को भारतीय उद्योग व्यापार मध्य प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष रमेश अग्रहरि पीढ़ी बाजार अध्यक्ष हीरा मोदनवाल सहित व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल करिया बझना में मृतक चंदन शर्मा के परिजनों से मुलाकात किया। प्रदेश महामंत्री ने मृतक की माता एवं पिता राम दौर तथा उनके बड़े पिता बेल प्रकाश को ढांढस दिलाते हुए कहां की पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी हम लगातार पुलिस अधीक्षक से इस मामले में वार्ता कर रहे हैं हम लोगों ने 7 अगस्त को पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या से भी मुलाकात किया पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस महानिरीक्षक ने इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया।
प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार में किसी भी दशा में अपराधी बक्से नहीं जाते हैं न बक्से जाएंगे। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी और इसमें यदि किसी भी पुलिस की संलिप्तता होगी तो उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी।
त्रिपाठी ने कहा कि क्षेत्र विधायक राज बाबू उपाध्याय भी इस मामले में गंभीरता से लगे हैं मृतक के पारिवारिक जनों को आर्थिक सहायता दिलाने से लेकर न्याय दिलाने तक हम सभी मिलकर प्रयास कर रहे हैं किसी भी दशा में पीड़ित के साथ अन्याय नहीं होने पाएगा। रमेश अग्रहरि ने बताया कि रामदौर के यहां घर पर ही छोटा-मोटा व्यापार भी होता था जो अब बंद हो गया है इसलिए हम सभी को मिलकर रामदास शर्मा की पूरी मदद करने की आवश्यकता है।