Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurनगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने की प्रेस...

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने की प्रेस वार्ता

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित हुए कार्यक्रम के क्रम में आज जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ चंद्र भूषण व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में प्रेस वार्ता की।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण के द्वारा बताया गया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है एवं आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उक्त के दृष्टिगत जनपद में अभियान चलाकर प्रचार सामग्री होर्डिंग बैनर पोस्टर इत्यादि को तत्काल हटवा दिया गया। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुरूप आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में तीन नगर पालिकाओं हमीरपुर ,मौदहा एवं राठ तथा चार नगर पंचायतों कुरारा सुमेरपुर गोहांड वा सरीला का निर्वाचन कराया जाएगा। इसके लिए जनपद के सेक्टर और जोन का निर्धारण किया जा चुका है। जनपद को 11 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है। जनपद में कुल 86 मतदान केंद्र, 252 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जिसमें कुल 200328 मतदाता हैं। इसमे 93926 महिला मतदाता एवं 106402 पुरुष मतदाता है। जनपद में मतदान दूसरे चरण में दिनांक 11 मई 2023 दिन गुरुवार को पूर्वाहन 7:00 बजे से अपरान्ह 6:00 बजे तक तथा मतगणना दिनांक 13 मई 2023 दिन शनिवार को पूर्वान्ह 8:00 से कार्य समाप्ति तक होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी रवानगी व वापसी के स्थलों का चयन कर लिया गया है नगर पालिका परिषद हमीरपुर, नगर पंचायत कुरारा व सुमेरपुर हेतु मंडी स्थल सुमेरपुर का चयन, नगर पालिका मौदहा हेतु मंडी स्थल मौदहा, नगर पालिका परिषद राठ हेतु मंडी स्थल राठ एवं नगर पंचायत सरीला एवं गोहांड हेतु राजकीय इंटर कॉलेज सरीला में पार्टी रवानगी एवं वापसी का कार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। उल्लंघन करने वालो पर लोक प्रतिनिधित्व एक्ट के तहत कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को निष्पक्षता के साथ सकुशल व सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से निष्पादित किए जाने का निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular