भीषण ठंड को देखते हुए आमजन खुद जलवा रहे हों अलाव–

0
190

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर,बल्दीराय। तहसील क्षेत्र में कोहरा, सर्द हवा और गलन लोगों को सता रही है।वलीपुर, इब्राहीमपुर,पारा बाज़ार, बल्दीराय,रसूलपुर, अरवल, हलियापुर बहुरावा आदि जगह-जगह लोगों ने स्वयं के खर्च से अलाव जलाकर राहत पाने के लिए जुटे है। जिला सचिव कांग्रेस पार्टी अतिउल्ला अंसारी ने कहा कि बल्दीराय तहसील के अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर राहगीरों को ठंड से राहत के लिए सुबह से शाम तक अलाव जलाने का इंतजाम अत्यंत आवश्यक है। क्षेत्र के राम बहादुर सिंह,जगन्नाथ,बब्बू, तुफैल,ब्लाक अध्यक्ष बल्दीराय कांग्रेस पार्टी मोनू उर्फ इमरान, मोहम्मद अख्तर, मन्नू चौधरी, मोहम्मद यूनुस, सोहेल चौधरी, मुरली, मोहम्मद मकबूल, नन्हे , मोहम्मद अहमद ,नन्हे चौधरी ,अजय सोनी, अंजुम चौधरी, सद्दाम अंसारी आदि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अलाव की कमी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here