होली त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पीस कमेटी की बुलाई गई बैठक

0
155

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आगामी होली त्योहार की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जनपद के सभी कोतवाली व थानों पर पुलिस के द्वारा पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई है, तथा क्षेत्र से आए हुए लोगों को शांति पूर्ण होली त्यौहार मनाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को बबेरू कोतवाली परिसर पर उप जिलाधिकारी रावेंद्र सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आगामी होली त्यौहार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के द्वारा कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों सहित क्षेत्र के चौकीदारों को बुलाकर पीस कमेटी की बैठक की गई है। और पीस कमेटी की बैठक में मौजूद सभी लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से होली त्यौहार मनाने की अपील की गई तथा निर्देशित किया गया कि अगर कोई हुड़दंग करें तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते हुड़दंगियों पर पुलिस कार्यवाही कर सकें, और कहा कि होली त्यौहार पर शराब का सेवन न करें केमिकल युक्त रंगों से बचें तथा रंग गुलाल की जगह फूलों की होली खेले। पीस कमेटी की बैठक पर विद्युत विभाग, जलकल विभाग, नगर पंचायत, वन विभाग के अधिकारियों सहित चेयरमैन विजय पाल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा दीक्षित,विशोसर पांडेय, चंद्र मोहन श्रीवास्तव, देवानंद द्विवेदी, प्रधान मुबीन खान, श्रवण कुमार पटेल, प्रधान प्रतिनिधि अनुज कुमार, शिव विलास शर्मा, सहित चौकीदार व कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here