प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वेंडर्स को ऋण उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने की समीक्षा

0
102

अवधनामा संवाददाता

बैंक मैनेजरों को सभी लंबित आवेदनों का 25 अप्रैल तक निस्तारण करने के निर्देश दिए ।

प्रयागराज :  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत वेंडर्स को ऋण उपलब्ध कराने एवं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हेतु प्रोत्साहित कराने के दृष्टिगत मंडलायुक्त  संजय गोयल की अध्यक्षता में कार्यालय स्थित त्रिवेणी सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें मंडल के सभी जनपदों में वेंडर्स को ऋण उपलब्ध कराने हेतु किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम में वेंडर्स द्वारा दिए गए आवेदनों के निस्तारण हेतु बैंकों द्वारा की जा रही कार्यवाही एवं उसमें आ रही समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं बैंक मैनेजरों को सभी लंबित आवेदनों का अति शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यदि बैंक स्तर पर कोई कोताही की जा रही है तो उसकी जानकारी उनके समक्ष प्रस्तुत करने को भी कहा है ताकि संबंधित बैंक के चेयरमैन को चिट्ठी लिख कर अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा सके। उन्होंने सभी बैंकों को 25 अप्रैल तक सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं।

आवेदनों संबंधित समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने 18 अप्रैल से 5 दिन का विशेष अभियान चलाकर सभी आवेदकों को संबंधित ब्रांच में बुलाने एवं उनके आवेदनों को पूर्ण करा कर उनको ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को भी कहा है। इसके दृष्टिगत सभी बैंकों को उनकी विभिन्न ब्रांचों में लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु एक माइक्रो प्लान बनाने के भी निर्देश दिए हैं ताकि सभी आवेदनों का शीघ्र निस्तारण हो सके।

वेंडर्स को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हेतु प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत इस विशेष अभियान के अंतर्गत ही उन्हें क्यूआर कोड एक्टिवेट कर उपलब्ध कराया जाएगा एवं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से कैसे वह कैशबैक पा सकते हैं एवं आर्थिक लाभ उठा सकते हैं इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी। सभी को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हेतु प्रोत्साहित करने के दृष्टिगत मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को एक वर्कशॉप आयोजित करने एवं बीएमडीएस के माध्यम से एक जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here