अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। नवरात्र एवं आगामी दशहरा पर्व के दृष्टिगत आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ तथा जिलाधिकारी आज़मगढ़ के आदेश के क्रम में जनपद के आम जनमानस को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थाे के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर सिंघाड़े का आटा, कूट्टू का आटा व अन्य फलाहार की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों द्वारा कृत्रिम रूप में पकाये गये फलों के भण्डारण/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य से जनपद में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सचल खाद्य जाँच दल का गठन किया गया है, जो सम्पूर्ण जनपद में छापेमारी अभियान चलाकर मिलावट खोरों पर लगाम लगाएगा। इसी क्रम में आज टीम ने आहोपट्टी से 01 मूंगफली दाना, भंवरनाथ से 01 साबूदाना, चौक आजमगढ़ से विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के 07 नमूने लिए, जिनमें मूंगफली का दाना, कुट्टू, 02 साबूदाना, छुहारा, सिंघाड़ा का आटा, मखाना का नमूना सहित कुल 09 नमूनें जांच हेतु संग्रहित किया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्राविधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
सहायक आयुक्त (खाद्य) आज़मगढ़ ने बताया कि छापेमारी की कार्यवाही त्यौहार तक अनवरत जारी रहेगी। उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि वे चमकीले व सामान्य से अधिक रंगे मिठाई या अन्य खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
उक्त छापेमार दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामबुझावन चौहान, रामचन्द्र यादव, अमरनाथ, प्रेमचन्द्र, अंकित कुमार सिंह, राकेश कुमार शुक्ला, कीर्ति आनन्द, संजय कुमार सिंह तथा खाद्य सहायक अनिल कुमार शामिल रहे।