त्योहारों के दृष्टिगत सतत सतर्क-सावधान रहना होगा: मंडलायुक्त

0
146

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से कहा कि श्रावण मास, कांवड़ यात्रा, बसंत पंचमी, मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस आदि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सतत सतर्क-सावधान रहना होगा। उन्होंने कावंड़ यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि कावंड़ यात्रा में परम्परागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत इसका हिस्सा रहे हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं का उत्पीड़न न किया जाए यह सुनिश्चित करें कि डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो और इसमें केवल धार्मिक गीत व भजन ही बजाए जाएं। धार्मिक यात्राओं/जुलूसों में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए, ऐसी कोई घटना न हो, जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो। श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि का खरीद-बिक्री न हो और स्ट्रीट लाइट की सुविधा हो। उन्होंने कहा कि चूंकि गर्मी तेज है, ऐसे में मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था भी कराई जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि सोशल मीडिया एवं अन्य प्रसारण माध्यमों से शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति के साथ पेश आएं और माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here