Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhतीन जिला पंचायत सीटों में दो पर सपा का कब्जा, एक पर...

तीन जिला पंचायत सीटों में दो पर सपा का कब्जा, एक पर निर्दल प्रत्याशी की हुई जीत

In three Zilla Panchayat seats, SP has captured two, one candidate has won

 

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया/आजमगढ़ । (Atraulia / Azamgarh) ब्लॉक के अंतर्गत तीन जिला पंचायत सीटों में दो सपा की झोली में तथा एक निर्दल प्रत्याशी जीता, भाजपा का हुवा सफाया। बता दें कि अतरौलिया ब्लॉक अंतर्गत तीनो जिला पंचायत सीटो पर नंदना क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार लछिराम वर्मा ने 9084 मतों से जीत हासिल की तो वही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निषाद पार्टी के मोहित यादव 6168 को वोटों से दूसरे, भाजपा के शंकर प्रसाद 3604 वोट पाकर  तीसरा स्थान मिला। जिला पंचायत क्षेत्र बढ़या से निर्दल प्रत्याशी अपर्णा पत्नी शैलेश7630 मतों से विजई घोषित हुए उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के चंद्रजीत यादव 6797 को हराया वही भाजपा के विजय तिवारी 3646 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जिला पंचायत क्षेत्र तेज़ापुर से सपा उम्मीदवार शीतला निषाद ने 5581 मतों से जीत हासिल की तथा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के चंद्रजीत तिवारी को 3968 वोटों से हराया वही बसपा के देव नारायण मिश्रा 3828 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि क्षेत्र के तीनों जिला पंचायत सीटों पर मुकाबले की लड़ाई हुई जिसमें प्रत्याशियों द्वारा चुनाव के दौरान लोगों से अपने-अपने पक्ष में वोट देने की अपील की गई सपा ने तीनों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे जिसमें 2 सीटों पर सपा ने विजय हासिल की वही एक सीट पर निर्दल प्रत्याशी ने जीत हासिल की। भाजपा की स्थिति काफी खराब रही जिसमें नंदना सीट से दमदार प्रत्याशी उतारने के बाद भी तीसरा स्थान हासिल करना पड़ा तो वही नंदना क्षेत्र से ही जमीनी नेता मोहित यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular