प्रयागराज में मार्निंग वाक पर निकले 80 वर्षीय पेंटर फूलचंद्र को कार ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने तेलियरगंज में शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने आर्थिक मदद और जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया जिसके बाद जाम खुला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चालक की तलाश कर रही है। मृतक रसूलाबाद घाट के निवासी थे।
मार्निंग वाक पर निकले 80 वर्षीय पेंटर फूलचंद्र को एक कार ने टक्कर मार दी। घायल होने के बाद बुजुर्ग को झाड़ी में फेंककर कार सवार भाग निकला। घटना का पता चलने पर पुलिस ने पेंटर को अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इससे नाराज घरवालों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को सड़क पर रखकर तेलियरगंज में जाम लगा दिया, जिससे यातायात अवरुद्ध हो गया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और कार चालक की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद वह मान गए।
बताया गया है कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के रसूलाबाद घाट मुहल्ला निवासी फूलचंद्र पेंटिंग का काम करता था। पत्नी के अलावा छह बेटियां और एक बेटा कान्हा है। बेटा पढ़ाई करता है, जबकि कुछ बेटियों की शादी हो चुकी है। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे फूलचंद्र मार्निंग वाक पर निकले थे।
वह रसूलाबाद घाट को जाने वाली सड़क पर टहल रहे थे। तभी पीछे से आई एक कार ने टक्कर मार दिया, जिससे वह जख्मी होकर सड़क पर गिर पड़े। भीड़ जुटने पर कार चालक ने कहा कि घायल को अस्पताल ले जा रहा है और कार में बैठा लिया। लेकिन आगे 100 मीटर दूर जाने पर चालक ने घायल बुजुर्ग को झाड़ी में फेंककर भाग निकला।
उधर, काफी देर बाद भी जब पेंटर घर नहीं लौटे तो परिवार वाले खोजबीन में जुट गए। इसी बीच पता चला कि हादसे के बाद कार चालक अस्पताल ले गया था। तब घरवालों ने पुलिस को खबर दी। शिवकुटी पुलिस ने पूछताछ और जांच करते हुए घायल का पता लगाते हुए अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
शाम को पोस्टमार्टम के बाद घरवालों ने पेंटर के शव को तेलियरगंज में सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आर्थिक मदद सहित अन्य मांग को लेकर हंगामा करने लगे। गुस्साए लोगों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर शिवकुटी रुकुमपाल का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है।