अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। रविवार को भाजपा नगर मंडल की टिफिन बैठक बुढ़वार रोड स्थित माता पीतांबरा मंदिर पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने की। अतिथि में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी, बुवि बोर्ड सदस्य प्रदीप चौबे, पूर्व जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह लोधी, गंधर्व सिंह लोधी, कार्यालय प्रभारी शशि शेखर पांडे, हरिओम, क्षेत्रीय चिकित्सा प्रकोष्ठ डा.दीपक चौबे उपस्थित रहे। टिफिन बैठक में संगठन को को मजबूत करने नए लोगों को जोडने पर चर्चा हुई। जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति आगे बढ़ेगा ईमानदारी से काम और संतुष्टि ही हमारे लिए सबसे बड़ा लक्ष्य है। और सभी कार्यकर्ताओं को 17,18, 19 जुलाई को महा जनसंपर्क अभियान चलाकर मिसकॉल करानी है। पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौबे ने कहा कि भाजपा सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और यही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसमें ऊंच-नीच की भावना नहीं है ना ही जाति आधारित पार्टी है। प्रान्तीय समिति सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी ने बताया कि विश्व की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटा कार्यकर्ता बड़े से बड़ा पद पर पहुंच सकता है यही पार्टी किसी धर्म जाति विशेष की नहीं है आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसका पूरी विश्व में चर्चा है बड़ी पार्टी है। जगदीश सिंह लोधी एड. ने बताया कि केंद्र सरकार ने 9 वर्ष में वह काम किए जो अभी तक किसी भी पार्टी नहीं किया। आज चंद्रयान 3 का सफलतापूर्वक लॉन्चिंग हुई। यह एक हम सब को गौरवान्वित करता है। प्रधानमंत्री के 9 वर्ष में भारत में पूरे विश्व में मजबूती से पकड़ बनाई है। अंत में नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अपने विचारों में कहा कि सभी पदाधिकारियों को 17-18 व 19 जुलाई को अधिक से अधिक मिस कॉल करानी है। महासंपर्क अभियान के तहत और सभी का आभार प्रकट किया। टिफिन बैठक में जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, प्रान्तीय कार्यसमिति सदस्य धर्मेंद्र गोस्वामी, जगदीश सिंह लोधी एड., शशिशेखर पांडे, प्रदीप चौबे, गंधर्व सिंह लोधी, डा.दीपक चौबे, धर्मेंद्र पाठक, हरिओम निरंजन, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, किरण सेन, रजनी अहिरवार, पूर्व पार्षद अनुराग जैन, रमेश कुशवाहा नझाई, नगर महामंत्री दीपक पाराशर, रवि साहू, जिला सह मीडिया प्रभारी धु्रव राजा, दीपक वैद्य, गोल्डी राजपूत, धर्मेंद्र राजपूत, रामबाबू राजपूत, नितिन पंथ, अवधेश शर्मा, वैभव गुप्ता, रमन सरदार, दीपक बॉबी, अभिषेक सोनी, अर्चना राजपूत, रामरति रैकवार, रानू तिवारी, विक्रांत रावत, गब्बर अहिरवार, रखी ताम्रकार, प्रभा साहू, कुसुमलता साहू, जयंती रैकवार, आमिर खान, कमलेश सोनी, अमन सोनी, बालकिशन राजपूत, कन्हैया कुशवाहा, किंजल हुण्डित, आशीष हुण्डित,गजेंद्र सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम कुशवाहा, संदीप बुंदेला, राहुल झा, आशीष कौशिक, आनंद देवरिया, नितिन ग्वाला, राकेश विश्वकर्मा, शंकर सिंह चंदेल, राहुल पंथी, प्रेम कुमार पंत, आयुष पंथ, सौरभ पंथ, सौरभ राजपूत, विशाल रावत, कैलाश कुशवाहा, सचिन साहू, शिवम खटीक, नरेंद्र साहू नन्दु, सुरजीत पंथ, रामेश्वर पाल, राजकुमार नामदेव, इंजी.वीके पाल, जोधन सिंह, जगदीश राजपूत, विवेक दरोनिया, बृजेश, रामरतन राय, मो.सगीर मौजूद रहे।