Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeInternationalसेमीफाइनल में, सेरेना से टक्कर

सेमीफाइनल में, सेरेना से टक्कर

 

In the semi-finals, clash with Serena

नाओमी ओसाका  (Naomi Osaka ) ने यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open Tennis Tournament)  के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला सेरेना विलियम्स  (Serena Williams ) से हो सकता है। ओसाका  (Osaka ) ने 35 वर्षीय सीह सु वेई  (Sih Su Wei ) को 6-2, 6-2 से हराकर अपनी लगातार 19वीं जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला सेरेना  (Serena) और दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप (Hallep) के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।

ओसाका  (Osaka ) ने मैच के बाद कहा, ‘अमूमन मैं ड्रा पर गौर नहीं करती, लेकिन यहां हर कोई मुझसे ड्रा की बात कर रहा है इसलिए मेरे पास यह जानने के अलावा कोई विकल्प नहीं है कि मेरा अगला प्रतिद्वंद्वी कौन है। यह वास्तव में मजेदार होने वाला है।’ तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ओसाका  (Osaka ने सीह (Sih) के खिलाफ तीखी सर्विस की, उन्होंने सात ऐस जमाए और अपनी पहली सर्विस पर केवल दो अंक गंवाए और एक बार भी उनकी सर्विस नहीं टूटी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular